Jharkhand Assembly Election Result 2019: सुखदेव भगत, अशोक उरांव और नीरा यादव पीछे, चमरा लिंडा और सुदेश महतो, बंधु तिर्की , सीपी सिंह चल रहे आगे
रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज थोड़ी देर में आ जाएंगे. 81 सीट वाले झारखंड विधानसभा की शुरुआती रुझानों में भाजपा और जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन में कांटे की टक्कर चल रही है. दोनों में से किसी को भी फिलहाल बहुमत मिलता नहीं दिखा रहा. वहीं प्रमुख चेहरों में बात करें तो विशुनपुर से जेएमएम प्रत्याशी […]
रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज थोड़ी देर में आ जाएंगे. 81 सीट वाले झारखंड विधानसभा की शुरुआती रुझानों में भाजपा और जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन में कांटे की टक्कर चल रही है. दोनों में से किसी को भी फिलहाल बहुमत मिलता नहीं दिखा रहा. वहीं प्रमुख चेहरों में बात करें तो विशुनपुर से जेएमएम प्रत्याशी चमरा लिंडा और कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव पीछे चल रहीं हैं. वहीं मांडर विधानसभा से जेवीएम प्रत्याशी बंधु तिर्की ,सिल्ली विधानसभा से आजसू प्रमुख सुदेश महतो और रांची सीट से भाजपा प्रत्य़ाशी सीपी सिंह आगे चल रहे हैं. गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भानु प्रताप शाही फिलहाल काफी आगे चल रहे हैं.