रांचीः 81 सीट वाले झारखंड विधानसभा में शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. भाजपा और जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन में कांटे की टक्कर चल रही है. दोनों को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. ऐसे में सुदेश महतो की पार्टी आजसू और बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम के प्रदर्शन पर निगाहें लग गयी हैं.
धनवार सीट से बाबू लाल मरांडी फिलहाल काफी आगे चल रहे हैं. वहीं उनकी पार्टी जेवीएम महज 5 सीटों पर आग चल रही है. माना जा रहा है कि जेवीएम चार से छह सीटें जीत सकती है. ऐसे में भाजपा अगर बहुमत से कम रहती है तो जेवीएम और आजसू को अपने पाले में करने की कोशिश करेगी.