हार्दिक पांड्या ने की सर्बियाई अभिनेत्री से सगाई, इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो
<p>भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने नए साल के पहले दिन इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट्स डालकर अपनी सगाई की पुष्टि की है.</p><p>उन्होंने सर्बियाई अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई की है. वहीं, नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हार्दिक द्वारा उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ करने का वीडियो भी डाला है. </p><p>नए […]
<p>भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने नए साल के पहले दिन इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट्स डालकर अपनी सगाई की पुष्टि की है.</p><p>उन्होंने सर्बियाई अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई की है. वहीं, नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हार्दिक द्वारा उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ करने का वीडियो भी डाला है. </p><p>नए साल के मौक़े पर बीती रात उन्होंने सबसे पहले इंस्टाग्राम पर अपना और नताशा का फ़ोटो पोस्ट किया और उसके साथ अंग्रेज़ी में लिखा, "साल की शुरुआत मेरे पटाखे के साथ."</p><p><a href="https://www.instagram.com/p/B6vsadJlcUX/">https://www.instagram.com/p/B6vsadJlcUX/</a></p><p>इसके बाद हार्दिक ने दिन में नताशा को अंगूठी पहनाकर शादी के लिए प्रपोज़ करते हुए कुछ तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया. यह प्रस्ताव उन्होंने दुबई में एक बोट में अपने क़रीबी दोस्तों के सामने नताशा को दिया.</p><p>इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मैं तेरा, तू मेरी जाने, सारा हिंदुस्तान."</p><p><a href="https://www.instagram.com/p/B6xrw7WlubB/">https://www.instagram.com/p/B6xrw7WlubB/</a></p><p>वहीं, सर्बियाई अभिनेत्री नताशा ने भी इंस्टाग्राम पर इसकी पुष्टि की और वीडियो और कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "हमेशा के लिए हां."</p><p><a href="https://www.instagram.com/p/B6xwZuKAvFg/">https://www.instagram.com/p/B6xwZuKAvFg/</a></p><h1>कौन हैं नताशा?</h1><p>मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली नताशा भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और मुंबई में ही रहती हैं. अभिनेत्री के अलावा वो मॉडल और डांसर भी हैं.</p><p>27 वर्षीय नताशा ने अपना करियर 2014 में आई प्रकाश झा की फ़िल्म सत्याग्रह से किया था. इसमें उन्होंने एक आइटम सॉन्ग किया था. इसके बाद वो एक्शन जैक्सन, फ़ुकरे रिटर्न्स, डैडी, ज़ीरो और यारम जैसी फ़िल्मों में भी नज़र आईं.</p><p>हाल ही में वो इमरान हाशमी और ऋषि कपूर अभिनीत फ़िल्म द बॉडी में दिखी थीं.</p><p>इसके अलावा वो 2014 में बिग बॉस और 2019 में नच बलिए जैसे टीवी रिएलिटी शो में भी भाग ले चुकी हैं.</p><h1>कोहली ने दी बधाई</h1><p>हार्दिक के इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. बधाई देने वालों में उनकी टीम के साथी कुलदीप यादव सबसे आगे थे. उन्होंने लिखा, ‘लख, लख वधाइयां.'</p><p>वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-47997678?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पंड्या-राहुल पर 20-20 लाख रुपये का जुर्माना</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-46839799?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">हार्दिक पंड्या और केएल राहुल टीम इंडिया से निलंबित</a></li> </ul><p>26 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इस समय कमर की चोट के कारण भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं.</p><p>इसी के कारण वो बांग्लादेश और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी-20 और एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर रहे थे.</p><p>श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू श्रृंखला से भी हार्दिक बाहर रहेंगे. हालांकि बीसीसीआई ने न्यूज़ीलैंड दौरे पर इंडिया-ए टीम में उन्हें शामिल किया है. </p><p>हार्दिक ने अपना आख़िरी मैच सितंबर 2019 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले थे जो एक टी-20 मैच था. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</strong><strong>)</strong></p>