Loading election data...

अमेरिका ने बगदाद में दागी मिसाइलें, ईरान के मिलिट्री जनरल सुलेमानी की मौत, ट्रंप ने कहा था- हमला करो

वाशिंगटन : इराक (iraq ) समर्थक भीड़ द्वारा अमेरिकी दूतावास की घेरेबंदी करने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को बगदाद (baghdad) हवाईअड्डे पर एक रॉकेट हमले (airstrike) में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी. अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ‘‘विदेश में अमेरिकी कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 9:43 AM

वाशिंगटन : इराक (iraq ) समर्थक भीड़ द्वारा अमेरिकी दूतावास की घेरेबंदी करने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को बगदाद (baghdad) हवाईअड्डे पर एक रॉकेट हमले (airstrike) में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी. अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ‘‘विदेश में अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा के लिए स्पष्ट रक्षात्मक कार्रवाई’ करते हुए ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर कासिम सुलेमानी (Qassem Soleimani) को मारने का आदेश दिया था.

इराकी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गये. बयान में बताया गया कि दो कारों में विस्फोट हुआ.

एक सुरक्षा अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि इस दौरान आठ लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान ईरान की विशेष कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान समर्थित मिलिशिया पॉपुलर मॉबेलाइजेशन फोर्स के कमांडर अबू महदी अल-मुंहदिस भी मारे गये.

इधर, अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘‘विदेश में अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा के लिए स्पष्ट रक्षात्मक कार्रवाई’ करते हुए ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर कासिम सुलेमानी को मारने का आदेश दिया था.

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जनरल सुलेमानी सक्रिय रूप से इराक में अमेरिकी राजनयिकों और सैन्य कर्मियों पर हमले की सक्रिय रूप से योजना बना रहा था. जनरल सुलेमानी और उसका कुद्स फोर्स सैकड़ों अमेरिकियों और अन्य गठबंधन सहयोगियों के सदस्यों की मौत और हजारों को जख्मी करने के लिए जिम्मेदार हैं.

सुलेमानी की मौत के बाद ट्रंप ने बिना किसी विस्तृत जानकारी के अमेरिकी झंडा ट्वीट किया. ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड ने सरकारी टेलीविजन पर एक बयान में कुद्स यूनिट के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत की पुष्टि की है. बयान में कहा गया है कि बगदाद में अमेरिकी बलों के हमले में उनकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version