‘ईरानी हैकरों” ने अमेरिकी सरकारी वेबसाइट हैक करने का दावा किया
वाशिंगटनः ईरान के हैकर होने का दावा करने वाले एक समूह ने एक अमेरिकी सरकारी एजेंसी की वेबसाइट हैक कर ली और शीर्ष ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने का संकल्प लेते हुए एक संदेश इस पर पोस्ट किया. ‘फेडरल डिपोजिट्री लाइब्रेरी प्रोग्राम’ की वेबसाइट पर हैकरों ने ‘‘ईरानियन हैकर्स” नाम से […]
वाशिंगटनः ईरान के हैकर होने का दावा करने वाले एक समूह ने एक अमेरिकी सरकारी एजेंसी की वेबसाइट हैक कर ली और शीर्ष ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने का संकल्प लेते हुए एक संदेश इस पर पोस्ट किया. ‘फेडरल डिपोजिट्री लाइब्रेरी प्रोग्राम’ की वेबसाइट पर हैकरों ने ‘‘ईरानियन हैकर्स” नाम से पेज डाला और उस पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी और ईरानी झंडे की तस्वीर लगा दी.
हैकरों ने वेबसाइट पर लिखा, (सुलेमानी के) अथक प्रयासों का पुरस्कार…. शहादत थी. वेबसाइट पर लिखा गया, उनकी रवानगी और ईश्वर की ताकत से उनका काम और मार्ग बंद नहीं होगा और उनके एवं अन्य शहीदों के खून से अपने गंदे हाथों को रंगने वाले अपराधियों से बदला लिया जाएगा. पेज पर सफेद पृष्ठभूमि में कैप्शन लिखा गया, यह ईरान की साइबर क्षमता का एक मामूली हिस्सा है.