पेशावर में सिख समुदाय के युवक की हत्या, भारत ने कहा- उपदेश नहीं कार्रवाई करे पाकिस्तान
इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : पाकिस्तान में सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भीड़ के हमले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पेशावर में रविवार को एक सिख युवक की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. रवींद्र सिंह नाम का सिख युवक मलयेशिया से हाल ही में शादी के लिए पाकिस्तान आया […]
इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : पाकिस्तान में सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भीड़ के हमले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पेशावर में रविवार को एक सिख युवक की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. रवींद्र सिंह नाम का सिख युवक मलयेशिया से हाल ही में शादी के लिए पाकिस्तान आया था.
भारत ने पाकिस्तान के पेशावर में सिख समुदाय के एक सदस्य की ‘लक्षित हत्या’ किये जाने की रविवार को कड़ी निंदा की. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को टालमटोल बंद कर, ऐसे अपराध करने वालों को पकड़ने और सख्त दंड देने के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए. मंत्रालय ने कहा, भारत पेशावर में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के एक सदस्य पर लक्षित हमले की कड़ी निंदा करता है. यह हमला ननकाना साहिब में पवित्र गुरुद्वारा श्री जनम स्थान पर हाल ही में हुई तोड़फोड़ और अपवित्र करने की घटना और उससे पहले एक सिख लड़की जगजीत कौर का अपहरण, जबरन धर्मांतरण और विवाह की घटना के बाद हुआ. साथ ही मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार को दूसरे देशों को उपदेश देने के बजाय अपने देश में अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी चाहिए. मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को अपने यहां सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए.
पेशावर के एसएसपी ऑपरेशन ने कहा कि पेशावर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 25 वर्षीय सिख व्यक्ति रवींद्र सिंह की हत्या कर दी गयी है. शव रविवार को चमकनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिला. मामले की जांच जारी है. पुलिस के हवाले से बताया गया है कि रवींद्र सिंह खैबर पख्तूनख्वां प्रांत के शांगला जिले के रहने वाले थे और पेशावर में वह अपनी शादी के लिए खरीदारी के लिए आये थे. अगले ही हफ्ते उनकी शादी होने वाली थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पेशावर पुलिस ने बताया, 25 साल के सिख युवक रवींद्र सिंह की पेशावर में कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया है.