Loading election data...

पाकिस्तान के असंतुष्ट वर्ग की चेतावनी! सैन्य दखल रूके और खत्म हो आतंकियों को समर्थन की पंरपरा

वाशिंगटन: अमेरिका में पाकिस्तान के एक असंतुष्ट वर्ग ने पाकिस्तान में लगातार हो रहे सैन्य दखल और लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के हनन पर गहरी निराशा जताते हुए मुख्यधारा के दलों से कहा कि वे देश में आम नागरिकों को सर्वोच्च स्थान देने और विधि का शासन कायम करने के लिए कदम उठाएं. ‘आतंकियों का इस्तेमाल बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 11:40 AM

वाशिंगटन: अमेरिका में पाकिस्तान के एक असंतुष्ट वर्ग ने पाकिस्तान में लगातार हो रहे सैन्य दखल और लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के हनन पर गहरी निराशा जताते हुए मुख्यधारा के दलों से कहा कि वे देश में आम नागरिकों को सर्वोच्च स्थान देने और विधि का शासन कायम करने के लिए कदम उठाएं.

‘आतंकियों का इस्तेमाल बंद होना चाहिए’

समूह ने कहा कि पाकिस्तान की सेना कट्टरपंथी आतंकी समूहों को विदेशी एवं घरेलू नीति के औजार के रूप में इस्तेमाल करना बंद करे. साउथ एशियन्स अगेंस्ट टेरेरिज्म ऐंड फॉर ह्यूमन राइट्स (साथ) फोरम के बैनर तले अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी वाले समूह ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को प्रताड़ना शिविर बंद करने चाहिए. साथ ही उन्होंने एक प्रस्ताव में कहा कि पाकिस्तान के मुख्यधारा के राजनीतिक दलों से हम निराश हैं.

‘केवल चुनाव जीतना ही लोकतंत्र नहीं’

समूह का कहना है कि इन दलों में आतंरिक लोकतंत्र होना चाहिए और उन्हें यह पता होना चाहिए कि लोकतंत्र का मतलब केवल चुनाव के जरिए सत्ता हासिल करना नहीं है. उसमें कहा गया कि पाकिस्तान के मुख्यधारा के सियासी दलों को जनता के सशक्तिकरण के लिए, संवैधानिक शासन और विधि व्यवस्था के लिए खड़े होना चाहिए और न कि सिर्फ चुनाव को प्रभावित करके सत्ता हथियाने तक सीमित रहना चाहिए. असंतुष्ट सदस्यों ने साथ के चौथे संस्करण में एक प्रस्ताव भी पारित किया, जिसमें बलूचिस्तान में सैन्य दमन रोकने की मांग की गई

Next Article

Exit mobile version