भारत के लिए श्रीलंका से जीतना बेहद महत्वपूर्ण क्यों?

<figure> <img alt="टी-20 सिरीज़" src="https://c.files.bbci.co.uk/1238F/production/_110393647_5f80956c-c447-4860-8344-a7c830324389.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>जीत के रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम साल 2020 की शुरुआत श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ के साथ करने जा रही है.</p><p>इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप भी होना है, इसे देखते हुए यह सिरीज़ बेहद महत्वपूर्ण है.</p><p>जीत के रथ पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 10:30 PM

<figure> <img alt="टी-20 सिरीज़" src="https://c.files.bbci.co.uk/1238F/production/_110393647_5f80956c-c447-4860-8344-a7c830324389.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>जीत के रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम साल 2020 की शुरुआत श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ के साथ करने जा रही है.</p><p>इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप भी होना है, इसे देखते हुए यह सिरीज़ बेहद महत्वपूर्ण है.</p><p>जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम ने पिछली टी-20 सिरीज़ में वेस्ट इंडीज़ को 2-1 से मात दी थी.</p><p>भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सिरीज़ का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा.</p><p>टी-20 क्रिकेट में श्रीलंका के ख़िलाफ़ भारत के दबदबे का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत ने अभी तक खेले गए 16 में से 11 मैच जीते और केवल पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा.</p><p>श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है लेकिन कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और रवींद्र जाडेजा के दम पर भारत की बल्लेबाज़ी कहीं से कमज़ोर नहीं है.</p><p>टीम में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह चोट के कारण तीन महीने टीम से बाहर थे. उन्होंने साल 2018 में 14 एकदिवसीय मैचों में 25 विकेट झटके थे.</p><p>जसप्रीत बुमराह ने गुवाहाटी में भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया. उनके यॉर्कर को खेलना किसी भी विरोधी बल्लेबाज़ के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है. उनके अलावा शार्दूल ठाकुर और नवदीप सैनी भी टीम में शामिल हैं.</p><p>स्पिन में चाइनामैन कुलदीप यादव, रवींद्र जाडेजा, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर हैं.</p><p>ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से किस-किस को टीम में जगह मिलती है.</p><p><strong>नज़रें शिखर धवन पर रहेंगी</strong></p><p>वैसे सबकी नज़रें शिखर धवन पर रहेंगी क्योंकि उनकी ग़ैरमौजूदगी से पिछले दिनों केएल राहुल ने बड़ी तेज़ी से टीम में अपनी जगह पक्की की है. केएल राहुल ने अभी तक 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो शतक की बदौलत 1138 रन बनाए हैं. उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ खेली गई पिछली टी-20 सिरीज़ में 62, 11 और 91 रन बनाए. दरअसल शिखर धवन और केएल राहुल के बीच अब टी-20 विश्व कप में जगह बनाने की होड़ भी होगी. शिखर धवन टेस्ट टीम में अपनी जगह पहले ही खो चुके हैं.</p><p>वैसे शिखर धवन ने अपनी पिछली टी-20 सिरीज़ साल 2019 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेली थी. उन्होंने उसमें 41, 31,19 जैसी ठीक-ठाक पारियां खेलीं.</p><p>रही बात भारत के कप्तान विराट कोहली की तो वह तो मैच जीताऊ पारी खेलने के लिए ही जाने जाते हैं. विराट कोहली अभी तक 75 टी-20 अंतराष्ट्रीय मैचों में 24 अर्धशतक की मदद से 2633 रन बना चुके हैं. साल 2019 में वेस्ट इंडीज़ से ख़िलाफ़ खेली गई सिरीज़ में उन्होंने नाबाद 94, 19 और नाबाद 70 रन बनाए.</p><p>विराट कोहली के अलावा टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा ने भी 104 मैच खेलकर 2633 रन बनाए हैं. अब जबकि रोहित शर्मा इस सिरीज़ में नहीं खेल रहे हैं तो विराट कोहली के पास उनसे आगे निकलने का सुनहरा अवसर है. </p><p>इत्तेफाक़ से विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने समान रूप से टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए हैं.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50951356?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">साल 2019 भारत के लिए खेलों में कैसा रहा?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50938590?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">मोहम्मद अज़हरुद्दीन को क्या किसी चीज़ का मलाल है? </a></li> </ul><figure> <img alt="टी-20 सिरीज़" src="https://c.files.bbci.co.uk/3D17/production/_110393651_b69efdad-e6a6-42c3-a5cf-b7211b061954.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>इनके अलावा श्रेयस अय्यर को बहुत अधिक मौक़े नहीं मिले हैं. उन्होंने 14 टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच खेलकर 226 रन बनाए हैं. पिछली पांच पारियों में उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सर्वाधिक नाबाद 62, वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ 4, 10 और नाबाद 0 रन बनाए. ज़ाहिर है उन पर थोड़ा दवाब होगा.</p><p>विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत लगातार मिलते अवसर और उसके बाद नाकाम रहने के बाद सबकी आंख की किरकिरी बने हुए थे लेकिन वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ खेली गई टी-20 सिरीज़ के पहले मैच में उन्होंने 71 और दूसरे मैच में 39 रन बनाकर राहत की सांस ली. तीसरे और आखिरी मैच में उनके बल्ले से केवल सात रन निकले.</p><p>दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम ने भारत में अपनी पिछली टी-20 सिरीज़ साल 2017-18 में खेली थी. लेकिन तब भारत ने उसे आसानी से 3-0 से मात दी थी.</p><p>इसके बावजूद श्रीलंकाई टीम निराश नहीं है क्योंकि बेहद अनुभवी लसिथ मलिंगा की कप्तानी में उनके पास धनंजय डि सिल्वा, दनुष्का गुणाथिलका, एंजलो मैथ्यूज़, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा और दासुन शनाका जैसे जाने पहचाने चेहरे हैं.</p><p>श्रीलंका ने अपनी पिछली टी-20 सिरीज़ साल 2019 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेली. कमाल की बात है कि अनुभवी खिलाड़ियों की ग़ैरमौजूदगी में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से एकतरफा मात दी.</p><p>अब देखना है कि अपने ही घर में मैच खेलकर साल की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम को श्रीलंकाई टीम कैसी टक्कर दे पाती है.</p><p><strong>ये भी पढ़ेंः</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50994198?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">इरफ़ान पठान ने की संन्यास की घोषणा</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50967555?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ओलंपिक और टी-20 वर्ल्ड कप पर इस साल होगी नज़र</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50302692?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">क्या क्रिकेट टीम चुनने वालों की छुट्टी होने वाली है?</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Next Article

Exit mobile version