बांकुड़ा : वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एन्ट्रेंस एक्जाम की इंजीनियरिंग की परीक्षा में बांकुड़ा के छात्र अभिषेक केडिया ने टॉप टेन में आठवां स्थान अजिर्त कर जिले को गौरवान्वित किया है. अभिषेक की सफलता ने जिले को मेधावी की तालिका में लाकर अहम भूमिका अदा की. उसकी सफलता के बाद बधाइयों का तांता लग गया.
अभिषेक ने बताया कि उसकी ख्वाहिश मुम्बई स्थित आइआइटी में पढ़ने की है. उसका पसंदीदा विषय गणित है. उसने सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में 89.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था. उसने बताया कि 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद वह कोटा (राजस्थान) चला गया था एवं यहां आकर परीक्षा दी थी.
पिता सुरेश केडिया मेजिया में व्यवसायी है. मां सुधा केडिया गृहिणी है. पिता श्री केडिया बेटे की सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं. अभिषेक राजस्थान के विजयवर्गीय बाल विद्यालय में 12वीं की पढ़ाई कर रहा था. उसकी सफलता से मारवाड़ी समुदाय में खुशी की लहर है.
* आइआइटी मुंबई में इंजीनियरिंग पढ़ने की है इच्छा
* बांकुड़ा के छात्रों ने फिर दिखायी प्रतिभा पूरे राज्य में