10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनरल सुलेमानी के जनाजे के जुलूस में भगदड़, 40 लोगों की मौत; 213 घायल

तेहरान : ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के जनाजे के जुलूस में मंगलवार को मची भगदड़ में 40 लोगों की मौत हो गयी और 213 अन्य घायल हो गये. ईरान की दो अर्द्ध सरकारी समाचार एजेंसियों फार्स और आईएसएनए ने यह जानकारी दी है. दोनों एजेंसियों ने ईरान की आपात चिकित्सा सेवा के […]

तेहरान : ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के जनाजे के जुलूस में मंगलवार को मची भगदड़ में 40 लोगों की मौत हो गयी और 213 अन्य घायल हो गये. ईरान की दो अर्द्ध सरकारी समाचार एजेंसियों फार्स और आईएसएनए ने यह जानकारी दी है.

दोनों एजेंसियों ने ईरान की आपात चिकित्सा सेवा के प्रमुख पीरहुसैन कुलीवंद के हवाले से जानकारी दी कि भगदड़ रिवॉल्यूशनरी गार्ड के जनरल सुलेमानी के गृह नगर करमान में मची है. सैन्य कमांडर शुक्रवार को इराक में हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गये थे. भगदड़ क्यों मची इस संबंध में अभी कोई सूचना नहीं है. ऑनलाइन पोस्ट किये गये शुरुआती वीडियो में सड़कों पर शव नजर आ रहे हैं और अन्य मदद की गुहार लगा रहे हैं. कुलीवंद ने पहले कहा था, दुर्भाग्यवश जनाजे के जुलूस में मची भगदड़ में हमारे कुछ हमवतन घायल हो गये हैं और कुछ की मौत हो गयी है.

अर्द्ध सरकारी समाचार एजेंसी आईएसएनए की खबर के अनुसार, सरकार ने बाद में करमान में एकत्र भारी भीड़ का हवाला देते हुए सुलेमानी को दफन किये जाने को टाल दिया. उसने स्पष्ट नहीं किया कि उनका अंतिम संस्कार कब किया जायेगा. राजधानी तेहरान में जनाजे के जुलूस में सोमवार को करीब 10 लाख लोग शामिल हुए थे. सुलेमानी की मौत के बाद पूरे पश्चिम एशिया में हालात तनावपूर्ण हैं और ईरान में अमेरिका से बदला लेने की मांग जोर पकड़ चुकी है. इस बीच अमेरिकी वायुसेना ने उटा में 52 लड़ाकू विमानों के साथ सैन्य अभ्यास शुरू किया है. गौरतलब है कि अभ्यास शुरु होने के कुछ ही दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में 52 जगहों को निशाना बनाने की धमकी दी थी.

उधर, अमेरिका सरकार ने पश्चिम एशिया के जलक्षेत्र में जहाजों को आगाह किया है कि क्षेत्र में अमेरिकी समुद्री हितों के खिलाफ ईरान की ओर से कार्रवाई की आशंका है. अमेरिकी समुद्री प्रशासन ने मंगलवार को यह चेतावनी जारी की. इसमें ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड जनरल कासिम सुलेमानी के अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद पैदा होते खतरे का हवाला दिया गया है. ईरान की संसद ने मंगलवार को एक विधेयक पारित कर सभी अमेरिकी बलों को आतंकवादी घोषित किया. संसद ने कहा, सैन्य, खुफिया, वित्तीय, तकनीकी, सेवा या साजो सामान सहित इन बलों को कोई भी सहायता, आतंकवादी कार्य में सहयोग के रूप में मानी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें