भारत को दूसरे टी-20 में श्रीलंका ने दिया 143 रनों का लक्ष्य

<figure> <img alt="शार्दुल ठाकुर" src="https://c.files.bbci.co.uk/14778/production/_110423838_7b358be1-6614-4186-9b37-6b7e36e44d67.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुक़ाबले में श्रीलंका ने भारत के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा है.</p><p>भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करनेका फ़ैसला किया था. इसके बाद श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 142 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 10:53 PM

<figure> <img alt="शार्दुल ठाकुर" src="https://c.files.bbci.co.uk/14778/production/_110423838_7b358be1-6614-4186-9b37-6b7e36e44d67.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुक़ाबले में श्रीलंका ने भारत के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा है.</p><p>भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करनेका फ़ैसला किया था. इसके बाद श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 142 रन बनाए.</p><p>श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा ने सबसे अधिक 34 रन बनाए. उनके अलावा अविष्का फर्नांडो ने 22, धनुष्का गुणाथिलाका ने 20, धनंजय सिल्वा ने 17 और वी हासारंगा ने 16 (नॉटआउट) रन बनाए.</p><p>बारत की ओर से शार्दुल ठाकुर सबसे क़ामयाब गेंदबाज़ रहे. उन्होंने तीन विकेट हासिल किए जबकि कुलदीप यादव और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट झटके. </p><p>इसके अलावा जसप्रीत बुमराम और वी. सुंदर को एक-एक क़ामयाबी मिली.</p><p>भारत दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम के साथ तीन टी-20 मैंचों की सिरीज़ का पहला मैच असम के गुवाहाटी में होना था मगर बारिश के कारण रद्द हो गया था.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</strong><strong>)</strong></p>

Next Article

Exit mobile version