दीपिका पादुकोण पहुंचीं जेएनयू, कोई कर रहा है समर्थन, कोई विरोध
फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मंगलवार शाम को दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंचीं जहां उन्होंने हमले के शिकार हुए छात्रों के प्रति समर्थन जताया. दो दिन पहले ही जेएनयू कैंपस में कुछ नक़ाबपोश लोगों ने छात्रों और टीचर्स को निशाना बनाया था और तोड़फोड़ की थी. इसके बाद से दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों […]
फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मंगलवार शाम को दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंचीं जहां उन्होंने हमले के शिकार हुए छात्रों के प्रति समर्थन जताया.
दो दिन पहले ही जेएनयू कैंपस में कुछ नक़ाबपोश लोगों ने छात्रों और टीचर्स को निशाना बनाया था और तोड़फोड़ की थी. इसके बाद से दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में छात्रों और अन्य लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रदर्शन किए थे.
इस बीच भारत में इस समय #BoycottChhapaak टॉप ट्विटर ट्रेंड हैं. इस हैश टैग के साथ कुछ लोग दीपिका की आने वाली फ़िल्म छपाक के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं. हालांकि, बहुत से ट्विटर यूज़र इसका विरोध करते हुए दीपिका के प्रति समर्थन भी जता रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=XPhq2gPoV5k
दीपिका शाम साढ़े सात बजे के क़रीब यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचीं और वहां एकत्रित लोगों के साथ कुछ देर खड़ी रहीं. यहां उन्होंने स्टूडेंट्स यूनियन की अध्यक्ष आईशी घोष से भी मुलाक़ात की जिन्हें चोटें आई थीं.
दीपिका ने वहां जुटे लोगों को संबोधित नहीं किया मगर कुछ लोगों से बातचीत करने के बाद वह लौट गईं. इस दौरान पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार भी वहां मौजूद थे.
https://twitter.com/ANI/status/1214563688021020675
जेएनयू के घटनाक्रम पर कई फ़िल्मी सितारों ने प्रतिक्रिया दी है और बहुत से लोग दिल्ली और मुंबई में छात्रों के साथ सड़कों पर भी उतरे हैं.
https://twitter.com/ani/status/1214581839219822592?s=12
ट्विटर पर ‘बायकॉट छपाक’
दीपिका के जेएनयू जाने की ख़बर आने के बाद ट्विटर पर बहुत सारे लोग #BoycottChhapaak हैश टैग इस्तेमाल कर रहे हैं.
विनीता हिंदुस्तानी नाम की यूज़र ने ट्वीट किया है, "दीपिका पादुकोण को ब्लॉक कर दिया है. मेरे लिए देश महत्वपूर्ण है, वो अभिनेत्री नहीं जो राष्ट्र विरोधियों के साथ खड़ी होती है."
https://twitter.com/Being_Vinita/status/1214581344635744257
फ्रैंक अय्यर नाम के हैंडल से ट्वीट किया गया है, "रीट्वीट करें अगर आप दीपिका पादुकोण की फ़िल्म कभी नहीं देखेंगे."
https://twitter.com/FranklinnnMJ/status/1214580210684719104
डॉक्टर मोनिका लांगेह नाम की यूज़र लिखती हैं, "मैंने छपाक फ़िल्म देखने की योजना बना ली थी मगर वह एक्सपोज़ हो चुकी हैं. मैंने टिकट कैंसल कर दिया है."
https://twitter.com/drmonika_langeh/status/1214581934698844162
समर्थन में भी उठ रही हैं आवाज़ें
दीपिका का विरोध कर रहे लोगों के ख़िलाफ़ भी बहुत से लोग ट्वीट कर रहे हैं.
साक्षी जोशी नाम की यूज़र लिखती हैं, "हा हा, मुझे पता था यह ट्रेंड जल्दी आएगा. बीजेपी आईटी सेल आपका अंदाज़ा लगाना आसान है. मैं इस ट्वीट के ज़रिये आपके ट्रेंड में योगदान देती हूं. चिंता न करें, मैं पहले दिन, पहला शो देखूंगी."
https://twitter.com/sakshijoshii/status/1214579368862707712
आकाश जागीरदार लिखते हैं, "अब तो लाचार भक्तों को दीपिका पादुकोण के साथ साबुन को भी बायकॉट करना पड़ेगा."
https://twitter.com/AakashJageerdar/status/1214579548399882245
इस बीच दीपिका पादुकोण के समर्थन में #ISupportDeepika और #SupportChhappak जैसे हैशटैग के साथ भी लोग ट्वीट करने लगे हैं.
सरिता ए. तंवर नाम की यूज़र लिखती हैं, "दीपिका पादुकोण जानती थीं कि वह क्या ख़तरा मोल ले रही हैं. यह हिम्मत वाला क़दम है. मैं पहले दिन पहला शो देखने जाऊंगी और उम्मीद करती हूं कि फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर छा जाए."
https://twitter.com/SaritaTanwar/status/1214590524776054785
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>