Loading election data...

”फेसबुक ने अनजाने में डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस पहुंचने में मदद की”

लास वेगासः फेसबुक के एक कार्यकारी अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क ने अनजाने में डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस पहुंचने में मदद की. ट्रंप प्रशासन ने राष्ट्रपति चुनाव में लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए प्रभावी तरीके से फेसबुक का इस्तेमाल किया था. सोशल नेटवर्क ने इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 12:08 PM

लास वेगासः फेसबुक के एक कार्यकारी अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क ने अनजाने में डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस पहुंचने में मदद की. ट्रंप प्रशासन ने राष्ट्रपति चुनाव में लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए प्रभावी तरीके से फेसबुक का इस्तेमाल किया था. सोशल नेटवर्क ने इसके लिए भी आगाह किया कि ऐसे कदम न उठाएं जाएं, जिससे स्वतंत्र राजनीतिक बहस का गला घोंट दिया जाए.

अधिकारी एंड्रयू बोसवर्थ ने अपने निजी फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में यह बात कही. इससे पहले बोसवर्थ ने एक आंतरिक मेमो लिखा था, जिसे न्यूयॉर्क टाइम्स ने प्रकाशित किया. बोसवर्थ ने कहा, तो क्या डोनाल्ड ट्रंप के निर्वाचन के लिए फेसबुक जिम्मेदार था? उन्होंने आगे कहा, इसका जवाब ‘हां’ है. लेकिन इसके पीछे वह कारण नहीं है जो सब सोच रहे हैं.

अधिकारी ने कहा कि ट्रंप इसलिए नहीं निर्वाचित हो गए कि उसमें रूस या कैम्ब्रिज एनालिटिका का हाथ था. उन्होंने कहा कि उनका निर्वाचन इसलिए हुआ क्योंकि मैंने अब तक जितने विज्ञापनदाताओं का डिजिटल विज्ञापन अभियान देखा था, उनमें उनका (ट्रंप) अभियान सबसे अच्छा था. उन्होंने आगे कहा कि फेसबुक की विज्ञापन नीतियां पहले वाली ही हैं, इसलिए 2020 चुनाव का परिणाम वही हो सकता है जो चार साल पहले था.

अधिकारी ने कहा कि अगर लोगों के मन को बिना जीते परिणाम बदलते हैं तो लोकतंत्र सिर्फ नाम का रह जाएगा और अगर यह भी तय किया जाता है कि लोगों के पास कौन सी सूचनाएं होंगी और वह क्या कहेंगे तो लोकतंत्र रह ही नहीं जाएगा.

Next Article

Exit mobile version