डोनाल्ड ट्रंप की शांति पहल के बाद बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट से हमला
बगदाद: इराक और अमेरिका के बीच जारी तनाव चरम पर पहुंच चुका है. बगदाद के भारी किलेबंदी वाले ग्रीन जोन में एक बार फिर रॉकेट से हमला किया गया है. इस बात की पुष्टि इराकी सेना ने की है. बताया जा रहा है कि बगदाद के ग्रीन जोन के अंदर दो कत्युशा रॉकेट दागे गये […]
बगदाद: इराक और अमेरिका के बीच जारी तनाव चरम पर पहुंच चुका है. बगदाद के भारी किलेबंदी वाले ग्रीन जोन में एक बार फिर रॉकेट से हमला किया गया है. इस बात की पुष्टि इराकी सेना ने की है. बताया जा रहा है कि बगदाद के ग्रीन जोन के अंदर दो कत्युशा रॉकेट दागे गये हैं. हालांकि इस हमले में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
खबरों की मानें तो, अमेरिकी दूतावास से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक रॉकेट गिरा. इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है. आपको बता दें कि 5 जनवरी को भी बगदाद के ग्रीन जोन में ईरान समर्थक मिलिशिया ने कत्युशा रॉकेट से हमला किया था. इस हमले में कुछ रॉकेट अमेरिकी दूतावास के अंदर भी गिरे थे.
समाचार एजेंसी रॉयटर ने ताजा हमले की जानकारी देते हुए कहा है कि हमले के समय ग्रीन जोन के अंदर सायरन बजने की आवाज सुनाई दे रही थी. बगदाद में सायरन के साथ दो तेज धमाकों की आवाज गूंजी. इराकी सेना ने बताया कि एक रॉकेट अमेरिकी दूतावास से करीब 100 मीटर की दूरी पर गिरा है.
ट्रंप की शांति की पेशकश
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि इराक में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान के हमले में किसी भी अमेरिकी को नुकसान नहीं पहुंचा है. ट्रंप ने साथ ही ईरानी नेतृत्व को शांति की पेशकश की जिसे पश्चिम एशिया में तनाव कम करने के लिए अहम कदम माना जा रहा है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस ग्रैंड फोयर से राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि हमारा कोई भी सैनिक हताहत नहीं हुआ है. हमारे सभी सैनिक सुरक्षित हैं और हमारे सैन्य अड्डों को बहुत थोड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि हमें ईरान के साथ एक समझौता करने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए जो दुनिया को एक सुरक्षित तथा और शांतिपूर्ण स्थान बनाए.