बाबा साहेब के आदर्शो को अपनायें

सुभाष चौक पर डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण, विधायक ने कहाझुमरीतिलैया : सुभाष चौक पर डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण बुधवार को समाजसेवी त्रिलोकी नाथ ने किया. इस मौके दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति व अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ द्वारा शोभा यात्र निकाली गयी. सुभाष चौक पहुंच कर शोभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

सुभाष चौक पर डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण, विधायक ने कहा
झुमरीतिलैया : सुभाष चौक पर डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण बुधवार को समाजसेवी त्रिलोकी नाथ ने किया. इस मौके दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति व अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ द्वारा शोभा यात्र निकाली गयी. सुभाष चौक पहुंच कर शोभा यात्र सभा में तब्दील हो गयी.

मुख्य अतिथि विधायक अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बाबा साहेब के आदर्शो को अपनाने तथा उनके बताये गये मार्गो पर चलने की जरूरत है.

वहीं दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोज रजक ने कहा कि वर्षो से दलितों की जो मांग थी, उसे विधायक अन्नपूर्णा देवी ने पूरा किया है. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि मंदिर जाने से ज्यादा स्कूल जाने से लोग विद्वान होते हैं. ज्ञात हो कि मंगलवार को प्रशासन ने मूर्ति स्थापना को लेकर चल रहे निर्माण कार्य को रोक दिया था. बाद में वार्ता के बाद मूर्ति स्थापित की गयी.

इस मौके पर रामरतन अवध्या, तुलसी राम, मथुर राम, प्रभानंद राम, इंद्रदेव राम, तुलसी राम, खगेंद्र राम, भिखारी राम, गणोश दास, विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार दास, बसपा जिलाध्यक्ष सईद नसीम, नवरंग राम, वार्ड पर्षद विनोद दीवाना, राजद महासचिव उमा शंकर यादव, अशोक दास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version