क्या यूक्रेन का विमान ईरानी मिसाइल की चपेट में आया था ? गयी थी 176 लोगों की जान

लंदन : क्या यूक्रेन का विमान ईरानी मिसाइल की चपेट में आया ? इस बात की आशंका वर्ल्ड के बड़े नेता जता रहे हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को कहा कि अब ‘ऐसी जानकारी मिली है’ कि ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यूक्रेन का बोइंग 747 विमान ईरान की मिसाइल की चपेट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2020 8:50 AM

लंदन : क्या यूक्रेन का विमान ईरानी मिसाइल की चपेट में आया ? इस बात की आशंका वर्ल्ड के बड़े नेता जता रहे हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को कहा कि अब ‘ऐसी जानकारी मिली है’ कि ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यूक्रेन का बोइंग 747 विमान ईरान की मिसाइल की चपेट में आया था.

उनकी यह टिप्पणी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ऐसी ही टिप्पणी के बाद आयी है.

जॉनसन ने इस हादसे पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि ऐसी जानकारी है कि सतह से हवा में मार करने वाली ईरान की मिसाइल ने यह विमान गिराया है. यह हो सकता है कि ऐसा जानबूझ कर नहीं किया गया हो. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ‘सभी पक्षों से तत्काल क्षेत्र में तनाव कम करने की अपील की है.

गौरतलब है कि बुधवार को यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन का बोइंग 737एनजी तेहरान से उड़ान भरने के कुछ समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इराक में अमेरिकी बलों को निशाना बनाकर किये गये मिसाइल हमले के कुछ देर बाद ही यह विमान हादसा हुआ था जिसमें 176 लोगों की जान चली गयी थी.

जॉनसन ने कहा कि हम कनाडा और हमारे अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और अब इसमें पूरी तरह से पारदर्शी जांच की जरूरत है. इस दुर्घटना में ब्रिटेन के चार नागरिकों की मौत हुई. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने मांग की है कि इसमें जान गंवाने वाले लोगों के शवों को तत्काल उनके घरों तक सम्मानपूर्ण तरीके से भेजा जाए ताकि परिवार वाले अंतिम विदाई दे सकें.

Next Article

Exit mobile version