#INDvsSL: भारतीय गेंदबाज़ों के सामने श्रीलंका पस्त, 78 रन से जीता भारत
<figure> <img alt="नवदीप सैनी- केएल राहुल" src="https://c.files.bbci.co.uk/84B8/production/_110467933_gettyimages-1160063480.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>भारत ने पुणे में खेले गए तीसरे टी-20 मुक़ाबले में श्रीलंका को 78 रन से हरा दिया है. </p><p>20 ओवरों में 202 रन के लक्ष्य के सामने श्रीलंका की शुरुआत बेहद ख़राब रही. </p><p>पहले ही ओवर में धनुष्का गुनातिलका महज एक रन बनाकर […]
<figure> <img alt="नवदीप सैनी- केएल राहुल" src="https://c.files.bbci.co.uk/84B8/production/_110467933_gettyimages-1160063480.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>भारत ने पुणे में खेले गए तीसरे टी-20 मुक़ाबले में श्रीलंका को 78 रन से हरा दिया है. </p><p>20 ओवरों में 202 रन के लक्ष्य के सामने श्रीलंका की शुरुआत बेहद ख़राब रही. </p><p>पहले ही ओवर में धनुष्का गुनातिलका महज एक रन बनाकर बुमराह के शिकार बने. इसके बाद दूसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने अविष्का फर्नांडो को पवेलियन पहुंचा दिया. </p><p>15 रन पर श्रीलंका के तीन विकेट गिर चुके थे. कुशल परेरा से टीम को ढेरों उम्मीद थी लेकिन जब उनका विकेट गिरा तब टीम के खाते में महज 26 रन थे. </p><p>इसके बाद एंजिलो मैथ्यूज़ और धनजंय डिसिल्वा ने पांचवें विकेट के लिए 68 रन जोड़ दिए थे. </p><p>धनजंय डिसिल्वा ने सबसे ज़्यादा 57 रन बनाए लेकिन पूरी टीम महज 15.5 ओवरों में 123 रनों पर सिमट गई.</p><p>भारत की ओर से नवदीप सैनी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर को दो-दो कामयाबी मिली.</p><p>इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ 2-0 से जीत ली.</p><h1>भारत की पारी</h1><figure> <img alt="शिखर धवन" src="https://c.files.bbci.co.uk/A4F2/production/_110462224_gettyimages-1168056782.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>इससे पहले श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीसरे और आख़िरी टी-20 मैच में भारत ने बल्लेबाज़ी करते हुए छह विकेट पर 201 रन बनाए थे.</p><p>तीन मैचों की सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे है. गुवाहाटी में पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था. इंदौर के दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की थी.</p><p>पुणे में हो रहे तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग चुनी.</p><p>इस मैच में शिखर धवन और केएल राहुल ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए दोनों ने सिर्फ़ 10.5 ओवर में 97 रन जोड़े.</p><figure> <img alt="केएल राहुल" src="https://c.files.bbci.co.uk/F6BE/production/_110466136_gettyimages-1154121241.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>रोहित शर्मा की ग़ैर मौजूदगी में राहुल और धवन का तालमेल देखते ही बनता था. इंदौर में भी दोनों ने अच्छी बैटिंग की थी.इस मैच में केएल राहुल के साथ-साथ शिखर भी उतने ही अच्छे फ़ॉर्म में दिखे. </p><p>शिखर धवन 36 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए.</p><p>दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए संजू सैमसन, जिन्होंने सिर्फ़ छह रन बनाए. जबकि केएल राहुल 36 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए.</p><p>कप्तान विराट कोहली अच्छा खेल रहे थे लेकिन अतिरिक्त रन लेने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गँवा दिया. कोहली ने 16 गेंद पर 25 रन बनाए.</p><p>वॉशिंगटन सुंदर तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. बाद में मनीष पांडे और शार्दुल ठाकुर ने धमाकेदार पारी खेलकर भारत का स्कोर 201 तक पहुँचाया.</p><p>मनीष पांडे ने 16 गेंदों पर 31 रन बनाए, जबकि शार्दुल ठाकुर ने आठ गेंदों पर 22 रन बनाए.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>