ऑस्कर अवार्ड्स में जोकर को 11 नामांकन मिले

<p>इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों के नामांकन की घोषणा हो गई है. फ़िल्म जोकर को सबसे ज़्यादा 11 नॉमिनेशन मिले हैं.</p><p>जोकर को बेस्ट फ़िल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर के साथ-साथ आठ अन्य नामांकन भी मिले हैं.</p><p>द आयरिशमैन, 1917 और वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड को 10-10 नॉमिनेशन मिले हैं.</p><p>ब्रिटेन की सिंथिया एरिवो, एंथनी हॉपकिंस, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2020 11:05 PM

<p>इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों के नामांकन की घोषणा हो गई है. फ़िल्म जोकर को सबसे ज़्यादा 11 नॉमिनेशन मिले हैं.</p><p>जोकर को बेस्ट फ़िल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर के साथ-साथ आठ अन्य नामांकन भी मिले हैं.</p><p>द आयरिशमैन, 1917 और वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड को 10-10 नॉमिनेशन मिले हैं.</p><p>ब्रिटेन की सिंथिया एरिवो, एंथनी हॉपकिंस, जोनाथन प्राइस, फ़्लोरेंस प्यू सभी एक्टिंग अवार्ड्स के लिए नामांकित हुए हैं.</p><p>जोकर को पिछले सप्ताह ब्रिटिश एकेडेमी फ़िल्म अवार्ड्स में भी 11 श्रेणियों में नामांकन मिले थे.</p><p>लेकिन एक्टर्स की श्रेणी में सिंथिया ही ऐसी कलाकार हैं जिन्हें ब्रिटिश एकेडेमी अवार्ड्स में भी नॉमिनेशन मिला है.</p><figure> <img alt="अमरीकी एक्टर अल पचीनो, निर्देशक मार्टिन स्कोरसेसी और रॉबर्ट डी नीरो, द आयरिशमैन" src="https://c.files.bbci.co.uk/1020B/production/_110495066_059122694-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>जोकर के साथ-साथ बेस्ट फ़िल्म श्रेणी में द आयरिशमैन, 1917 और वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड को भी नॉमिनेशन मिला है.</p><p>बेस्ट फ़िल्म की श्रेणी में फ़ॉर्ड Vs फ़ेरारी, जोजो रैबिट, लिटिल वीमेन, मैरेज स्टोरी और दक्षिण कोरियाई फ़िल्म पैरासाइट को भी नामांकित किया गया है.</p><p>बेस्ट एक्टर के लिए जोकर के जोओक़िन फ़ीनिक्स के अलावा मैरेज स्टोरी के एडम ड्राइवर, वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड के लिए लियोनार्डो डी कैप्रियो, पेन और ग्लोरी के लिए एंटोनियो बैंडेरास और द टू पोप्स के लिए जोनाथन प्राइस को नॉमिनेशन मिला है.</p><p>बेस्ट एक्ट्रेस के लिए एरिवो के अलावा रोनैन, चार्लीज़ थेरॉन और रेने ज़ेलवेगर भी दौड़ में हैं.</p><p>वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड में सपोर्टिंग रोल के लिए ब्रैड पिट भी नॉमिनेटेड हैं.</p><p>सब्सक्रिप्शन आधारित बड़ी कंपनी नेटफ़्लिक्स का नाम कई फ़िल्मों से जुड़ा है, इनमें हैं मैरेज स्टोरी, द आयरिशमैन और द टू पोप्स. नेटफ़्लिक्स से जुड़ी फ़िल्मों को 20 श्रेणियों में नामांकन मिला है.</p><p>भारत की ओर से फ़िल्म गली बॉय को आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजा गया था लेकिन वो पहले ही रेस से बाहर हो गई. </p><p><strong>(</strong><strong>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Next Article

Exit mobile version