IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया
<figure> <img alt="ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट" src="https://c.files.bbci.co.uk/A7BC/production/_110504924_1579016633-5752.jpg" height="549" width="976" /> <footer>PTI</footer> </figure><p>ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मुंबई में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है. </p><p>वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की भारत पर विकेट के आधार पर ये सबसे बड़ी जीत है. </p><p>भारत की ओर से मिले 256 […]
<figure> <img alt="ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट" src="https://c.files.bbci.co.uk/A7BC/production/_110504924_1579016633-5752.jpg" height="549" width="976" /> <footer>PTI</footer> </figure><p>ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मुंबई में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है. </p><p>वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की भारत पर विकेट के आधार पर ये सबसे बड़ी जीत है. </p><p>भारत की ओर से मिले 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर (128 नाबाद) और एरॉन फ़िन्च (110 नाबाद) ने शानदार बल्लेबाजी की. भारतीय सरज़मी पर ऑस्ट्रेलिया की ये लगातार चौथी जीत है. </p><p>डेविड वॉर्नर ने 88 गेदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 17 चौके और तीन छक्के जड़े. दूसरी ओर फिंच ने 13 चौके और छक्के लगाए. </p><p>इसी के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त बना ली है. </p><p>इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फ़िंच ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया.</p><figure> <img alt="विराट कोहली" src="https://c.files.bbci.co.uk/15176/production/_110509368_gettyimages-1168044390.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>नहीं टिके भारतीय बल्लेबाज़</h3><p>भारत की ओर से रोहित शर्मा (10) और शिखर धवन (74) ओपनिंग करने उतरे. हालांकि पांचवें ओवर में रोहित अपना विकेट गंवा बैठे. </p><p>इसके बाद आए केएल राहुल (47) ने धवन के साथ 136 गेंदों में 121 रनों की साझेदारी की. लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. </p><p>केएल राहुल और शिखर धवन के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली की टीम लड़खड़ा गई. </p><p>कोहली कुल 16 रनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद श्रेयश अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गए.</p><p>ऋषभ पंत (28) और रवींद्र जाडेजा (25) के बीच छठे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के आगे बाकी खिलाड़ी भी टिक नहीं पाए. भारतीय टीम 49.1 ओवर में 255 रनों में आल-आउट हो गई. </p><p><strong>यह भी पढ़ें</strong><strong>:</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-51078387?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ये बड़े खिलाड़ियों की जंग होगी</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-51085979?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">टी-20 टीम का एलान, पर वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा नहीं</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-48901664?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">रोहित शर्मा ने खुद को क्या बदला, इतिहास बनने लगे</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>