कश्मीरी पंडितों के पलायन की 30वीं वर्षगांठ पर अमेरिका के कई शहरों में होंगे कार्यक्रम

वाशिंगटनः कश्मीरी पंडितों की सहन करने की क्षमता को पहचान दिलाने के लिए उनके पलायन की 30वीं वर्षगांठ पर अमेरिका के तीन दर्जन से अधिक शहरों और कस्बों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों का आयोजन भारतीय मूल के अमेरिकी करेंगे. ‘इंडियन अमेरिकन्स फॉर कश्मीर’ ने इस बारे में बताया कि कश्मीरी पंडितों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2020 9:22 AM
वाशिंगटनः कश्मीरी पंडितों की सहन करने की क्षमता को पहचान दिलाने के लिए उनके पलायन की 30वीं वर्षगांठ पर अमेरिका के तीन दर्जन से अधिक शहरों और कस्बों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों का आयोजन भारतीय मूल के अमेरिकी करेंगे.
‘इंडियन अमेरिकन्स फॉर कश्मीर’ ने इस बारे में बताया कि कश्मीरी पंडितों ने तीन दशक पहले घाटी में जिन कठिन चुनौतियों का सामना किया था, उन्हें रेखांकित करने के लिए वे लोग शांतिपूर्वक रैली निकालेंगे, मोमबत्ती मार्च करेंगे तथा सभा करेंगे. न्यूयार्क, न्यूजर्सी, सिलिकॉन वैली, शिकागो, मियामी, फिलाडेल्फिया, लॉस एंजिल्स और डेट्रॉयट समेत अन्य शहरों में रविवार को इसकी योजना बनायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version