बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर हमला, दागे गये 3 रॉकेट, इस महीने तीसरा हमला

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार देर रात अमेरिकी दूतावास पर हमला किया गया. सुरक्षा सूत्रों की मानें तो अमेरिकी दूतावास के पास तीन रॉकेट दागे गये हैं. हालांकि, हमले में फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. न्यूज चैनल अल अरबिया ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से खबर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 8:28 AM

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार देर रात अमेरिकी दूतावास पर हमला किया गया. सुरक्षा सूत्रों की मानें तो अमेरिकी दूतावास के पास तीन रॉकेट दागे गये हैं. हालांकि, हमले में फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

न्यूज चैनल अल अरबिया ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से खबर दी और कहा कि धमाके के बाद ग्रीन जोन में सुरक्षा अलार्म बजने लगा. आपको बता दें कि अमेरिकी दूतावास बगदाद के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र ग्रीन जोन में स्थित है.

गौर हो कि बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर 7 और 8 जनवरी को भी रॉकेट से हमला किया गया था. 7 जनवरी को ईरान ने इराक में स्थित दो अमेरिकी सैन्य बेसों पर 22 मिसाइलें दागी थीं. इस हमले के बाद ईरान ने दावा किया था कि अनबर प्रांत में ऐन अल-असद एयर बेस और इरबिल के एक ग्रीन जोन पर हमले में अमेरिका के 80 सैनिक ढेर हुए.

Next Article

Exit mobile version