7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर-19 विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में भारत

<p>भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है.</p><p>दक्षिण अफ़्रीका के पोचेफ़स्ट्रोम में खेले गए इस मैच में भारत ने क्वार्टर फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 हरा दिया है.</p><p>जीत के लिए 234 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया की टीम 159 रन बनाकर आउट हो गई.</p><p>ऑस्ट्रेलिया […]

<p>भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है.</p><p>दक्षिण अफ़्रीका के पोचेफ़स्ट्रोम में खेले गए इस मैच में भारत ने क्वार्टर फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 हरा दिया है.</p><p>जीत के लिए 234 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया की टीम 159 रन बनाकर आउट हो गई.</p><p>ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग चुनी. भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 233 रन बनाए.</p><p>भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज़्यादा 62 रन बनाए. भारत की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही.</p><p>एक समय भारत के पाँच विकेट 114 रन पर ही गिए गए थे. मध्य क्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया था.</p><p>लेकिन पहले यशस्वी और बाद में अथर्व अंकोलेकर ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने में मदद की.</p><p>अथर्व ने 55 और रवि बिश्नोई ने 30 रनों की पारी खेली. सिद्धेश वीर ने भी 25 रन बनाए.</p><p>जवाब में ऑस्ट्रेलिया शुरू से ही दबाव में रहा. उसके चार विकेट सिर्फ़ 17 रन पर गिर गए थे. </p><p>ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ सैम फ़ैनिंग एक ओर से मोर्चा संभाले रहे और दूसरी ओर से लगातार विकेट गिरते रहे.</p><p>वे 75 रन बनाकर आउट हुए. लियम स्कॉट ने 35 रन बनाए.</p><p>भारत की ओर से कार्तिक त्यागी ने ख़तरनाक गेंदबाज़ी की और अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी.</p><p>कार्तिक ने चार विकेट लिए, जबकि आकाश सिंह ने तीन और रवि बिश्नोई ने एक विकेट लिया.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें