Loading election data...

डोनाल्ड ट्रंप ने पेश की शांति योजना, इज़राइल की अविभाजित राजधानी रहेगी यरुशलम

वाशिंगटनः इजराइल-फलस्तीन विवाद को हल करने के मकसद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पश्चिम एशिया योजना का खाका पेश करते हुए मंगलवार को कहा कि ‘यरुशलम इज़राइल की अविभाजित राजधानी” रहेगी. ‍‍‍व्हाइट हाउस में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ अपने प्रशासन की पश्चिम एशिया शांति योजना पेश करते हुए ट्रंप ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2020 8:32 AM
वाशिंगटनः इजराइल-फलस्तीन विवाद को हल करने के मकसद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पश्चिम एशिया योजना का खाका पेश करते हुए मंगलवार को कहा कि ‘यरुशलम इज़राइल की अविभाजित राजधानी” रहेगी. ‍‍‍व्हाइट हाउस में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ अपने प्रशासन की पश्चिम एशिया शांति योजना पेश करते हुए ट्रंप ने कहा कि इजराइल ने शांति की दिशा में बड़ा कदम उठाया है.
उन्होंने कहा कि उनकी योजना के तहत यरुशलम इजराइल की अविभाजित राजधानी रहेगा, बहुत अहम राजधानी. राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी दृष्टि यथार्थवादी दो-राष्ट्र का समाधान प्रस्तुत करती है. उन्होंने फलस्तीन की राजधानी के लिए पूर्वी यरुशलम का प्रस्ताव दिया. ट्रंप ने कहा कि यह उनके लिए (फलस्तीनियों के लिए) अंतिम मौका हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version