Advertisement
कोरोना वायरस के चलते इटली में एमर्जेंसी की स्थिति
रोम: इटली की सरकार ने रोम में दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद शुक्रवार को देश में आपात स्थिति की घोषणा की ताकि इस विषाणु को फैलने से रोकने के लिए उपायों में तेजी लायी जा सके. इटली ने गुरुवार को बताया था कि देश में आये दो चीनी […]
रोम: इटली की सरकार ने रोम में दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद शुक्रवार को देश में आपात स्थिति की घोषणा की ताकि इस विषाणु को फैलने से रोकने के लिए उपायों में तेजी लायी जा सके.
इटली ने गुरुवार को बताया था कि देश में आये दो चीनी पर्यटकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद चीन जाने वाले विमानों का परिचालन रोक दिया गया है. संक्रमित दंपत्ति को रोम के स्पाल्लांजानी संक्रामक रोग संस्थान में और मरीजों से अलग-थलग रख कर उसका इलाज किया जा रहा है.
इतालवी मीडिया के मुताबिक छह महीने के लिए आपात स्थिति घोषित किये जाने से क्षेत्रीय प्रशासन को विशेष अधिकार मिलेंगे और लालफीताशाही की बाधा दूर होगी. खबरों के मुताबिक पुलिस ने रोम स्थित होटल के उस कमरे को सील कर दिया है जिसमें संक्रमित पर्यटक रह रहे थे. उनके साथ आये अन्य चीनी पर्यटकों का भी परीक्षण किया जा रहा है.
मीडिया के मुताबिक, होटल में काम करने वाले 42 साल के एक रोमानियाई नागरिक को भी परीक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इटली के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि आपात स्थिति घोषित करने से पहले आसमान में मौजूदा सभी विमानों को उतरने की अनुमति दी जाएगी और यात्रियों की जांच की जाएगी. इसी तरह पूर्व निर्धारित विमानों को भी उड़ान भरने की अनुमति होगी.
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से अबतक 213 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण कम से कम 18 देशों तक फैल चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हालात की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति की घोषणा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement