Budget 2020ः वित्त मंत्री ने शुरू किया भाषण, शेयर बाजार में आया उछाल

मुंबईः आज लोकसभा में बजट पेश हो रहा है. बजट से पहले शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 174 और निफ्टी 63 अंकों का नुकसान देखने को मिला. मगर, बजट भाषण से थोड़ी देर पहले ही बाजार में तेजी दिखी. सेंसेक्स 122.26 अंकों की तेजी के बाद 40,845.75 पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 11:27 AM
मुंबईः आज लोकसभा में बजट पेश हो रहा है. बजट से पहले शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 174 और निफ्टी 63 अंकों का नुकसान देखने को मिला. मगर, बजट भाषण से थोड़ी देर पहले ही बाजार में तेजी दिखी. सेंसेक्स 122.26 अंकों की तेजी के बाद 40,845.75 पर कारोबार करने लगा है.
वहीं निफ्टी भी हरे निशान पर आ गया. बता दें बजट की वजह से आज शेयर बाजार में शनिवार होने के बावजूद मार्केट खुला हुआ है. 2015 में भी बजट के दिन शनिवार होने के बावजूद बीएसई पर ट्रेडिंग हुई थी. सामान्य तौर पर शनिवार-रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है.

Next Article

Exit mobile version