#Budget2020 बजट प्रतिक्रिया: केजरीवाल ने कहा- दिल्ली से किया गया सौतेला व्यवहार, राहुल गांधी ने कही ये बात

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज बजट पेश किया. इस बजट पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पेश हुए आम बजट को खोखला करार देते हुए शनिवार को कहा कि इसमें कुछ ठोस नहीं था और बेरोजगारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 2:48 PM

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज बजट पेश किया. इस बजट पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पेश हुए आम बजट को खोखला करार देते हुए शनिवार को कहा कि इसमें कुछ ठोस नहीं था और बेरोजगारी से निपटने को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है. मुझे इसमें कोई ऐसा विचार नहीं दिखा जो रोजगार पैदा करने के लिए हो. गांधी ने कहा कि यह इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण हो सकता है लेकिन इसमें कुछ ठोस नहीं था. इसमें पुरानी बातों को दोहराया गया है.

-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बजट नये और आत्मविश्वासी भारत की रूपरेखा देता है, यह आने वाले वर्षों में देश को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाएगा. बजट में सभी वर्गों के कल्याण और विकास पर स्पष्ट ध्यान केंद्रित है, इसमें किसानों पर विशेष ध्यान दिया गया है.

-यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का किसानों के हित में बनाए गए बजट के लिए धन्यवाद करता हूं.

-केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने आम बजट को ऐतिहासिक बताया. मध्यम वर्ग को रहत देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद कहा है.

-आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की बजट से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इसके साथ एक बार फिर सौतेला व्यवहार किया गया है.भाजपा की प्राथमिकताओं में दिल्ली शामिल नहीं, लोग उसे वोट क्यों दें.

Next Article

Exit mobile version