#Budget2020 : पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बजट अर्थव्यवस्था को गति देगा और युवाओं को रोजगार
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नये दशक का पहला बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस बजट में विजन तो है ही क्रियान्वयन की क्षमता भी है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि रोजगार के प्रमुख क्षेत्र हैं कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्सटाइल […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नये दशक का पहला बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस बजट में विजन तो है ही क्रियान्वयन की क्षमता भी है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि रोजगार के प्रमुख क्षेत्र हैं कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्सटाइल और टेक्नोलॉजी. इस बजट में रोजगार को बढ़ाने के लिए इन चारों क्षेत्रों पर भरपूर जोर दिया गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि बजट में 100 एयरपोर्ट बनाने की बात कही गयी है, यह पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार और आय को बढ़ाने का काफी स्कोप है वह भी कम निवेश के जरिये.पीएम मोदी ने कहा आज सरकारी नौकरी के लिए युवाओं को कई अलग-अलग परीक्षाएं देनी होती हैं.
इस व्यवस्था को बदलकर, अब नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी द्वारा लिए गए ऑनलाइन कॉमन एक्जाम के माध्यम से नियुक्तियां की जाएंगी.बजट में स्टार्ट अप्स और रीयल एस्टेट के लिए भी टैक्स बेनिफिट्स दिए गए हैं. ये सभी फैसले अर्थव्यवस्था को तेज गति से बढ़ाने और इसके जरिए युवाओं को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध करायेंगे. अब हम इनकम टैक्स की व्यवस्था में विवाद से विश्वास के सफर पर चल पड़े हैं.