मनीला : चीन में 300 से अधिक लोगों की जान लेने के बाद कोरोना वायरस अन्य देश में भी पहुंच चुका है और वहां के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. फिलीपीन में कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है और इस विषाणु के कारण किसी व्यक्ति की चीन के बाहर मौत होने का यह पहला मामला है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रविवार को यह जानकारी दी.
चीन से अन्य देशों में फैल रहे इस विषाणु के कारण 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. फिलीपीन में जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह चीन के वुहान शहर का रहने वाला था. डब्ल्यूएचओ में फिलीपीन के प्रतिनिधि रवींद्र अबेयासिंघे ने संवाददाताओं से कहा- यह चीन के बाहर मौत का पहला मामला है.