लंदन में आतंकी हमला! कई लोगों को चाकू मारने वाले हमलावर को पुलिस ने मार गिराया

लंदनः संभावित आतंकी घटना में कम से कम तीन व्यक्तियों के घायल होने के बाद दक्षिणी लंदन में स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने रविवार को एक व्यक्ति को मार गिराया. संदिग्ध व्यक्ति के मारे जाने के बाद डॉक्टरों और पुलिस समेत आपातकालीन सेवा स्ट्रीथम हाई रोड पर मौके पर पहुंची. सोशल मीडिया पर दिखाई जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2020 8:11 AM
लंदनः संभावित आतंकी घटना में कम से कम तीन व्यक्तियों के घायल होने के बाद दक्षिणी लंदन में स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने रविवार को एक व्यक्ति को मार गिराया. संदिग्ध व्यक्ति के मारे जाने के बाद डॉक्टरों और पुलिस समेत आपातकालीन सेवा स्ट्रीथम हाई रोड पर मौके पर पहुंची. सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही घटनास्थल की तस्वीरों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी संदिग्ध का पीछा करते दिख रहे हैं. बाद में पुलिस ने संदिग्ध को मार गिराया.
मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक वक्तव्य में कहा कि एक व्यक्ति को अधिकारियों द्वारा स्ट्रीथम में मार गिराया गया है. इस वक्त यह माना जा रहा है कि उसने कुछ लोगों को चाकू मारा है. परिस्थिति का जायजा लिया जा रहा है. घटना को आतंक से संबंधित घोषित किया गया है. पुलिस ने बाद में कहा कि स्थिति नियंत्रण में है.
घटना की सटीक परिस्थितियां अभी अपुष्ट हैं लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति के हाथ में एक बड़ा सा चाकू देखा. इसके बाद संदिग्ध को मार गिराया गया. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और लंदन के महापौर सादिक खान ने ट्विटर पर आपातकालीन सेवा कर्मियों को धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version