Loading election data...

WHO ने कहा, चीन के कोरोना वायरस से फिलहाल महामारी की स्थिति में नहीं है दुनिया

जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को कहा कि चीन से करीब दो दर्जन देशों तक फैली कोरोना वायरस बीमारी ने अभी महामारी का रूप नहीं लिया है. डब्ल्यूएचओ के वैश्विक संक्रामक खतरा तैयारी संभाग की प्रमुख सैल्वी ब्रियांड ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘फिलहाल हम महामारी की स्थिति में नहीं हैं.’ उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2020 7:40 PM

जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को कहा कि चीन से करीब दो दर्जन देशों तक फैली कोरोना वायरस बीमारी ने अभी महामारी का रूप नहीं लिया है. डब्ल्यूएचओ के वैश्विक संक्रामक खतरा तैयारी संभाग की प्रमुख सैल्वी ब्रियांड ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘फिलहाल हम महामारी की स्थिति में नहीं हैं.’ उन्होंने कहा कि इसकी बजाय हम एक ऐसे चरण में हैं, जहां यह संक्रामक रूप में है और विभिन्न क्षेत्रों में फैला है.

चीन में इस बीमारी से 425 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और 2000 से अधिक लोग उसकी चपेट में आ गये. उनमें से ज्यादातर मामले हुबेई प्रांत के हैं, जो इस बीमारी का केंद्र है. यह बीमारी दो दर्जन देशों में अपने पैर पसार चुकी है. ब्रियांड ने कहा कि हुबेई में यह बीमारी बहुत तेजी से फैली, लेकिन इस प्रांत के बाहर थोड़े बहुत मामले हैं.

उन्होंने कहा कि इसी के साथ चीन में अधिकारियों ने इस बीमारी को थामने के लिए त्वरित उपाय किये और अन्य प्रभावित देशों ने भी इस विषाणु को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाये. उन्होंने कहा , ‘हम आशा करते हैं कि हुबेई और अन्य स्थानों (जहां थोड़े बहुत मामले हैं) में उठाये गये कदमों के आधार पर हम उसे रोक सकते हैं और इस विषाणु से निजात पा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version