Loading election data...

चीनी कंपनी का डाटा लीक, कोरोना से अब तक 24 हजार मौत, बाद में हटाया

चीन : चीन की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टेनसेंट के एक लीक डेटा के मुताबिक, चीन में अब तक 154,023 लोग प्रभावित हैं और 24,589 लोगों की मौत हो गयी है. टेनसेंट के ये आंकड़े काफी चौंकाऊ हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर इस डेटा के वायरल होने के बाद कंपनी को अपने आंकड़ों में फेरबदल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 7:15 AM
चीन : चीन की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टेनसेंट के एक लीक डेटा के मुताबिक, चीन में अब तक 154,023 लोग प्रभावित हैं और 24,589 लोगों की मौत हो गयी है. टेनसेंट के ये आंकड़े काफी चौंकाऊ हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर इस डेटा के वायरल होने के बाद कंपनी को अपने आंकड़ों में फेरबदल करना पड़ा है. हालांकि कंपनी ने जो आंकड़े बदले हैं, वह चीन की सरकार के आंकड़ों से मेल नहीं खाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस डाटा को देखने के बाद चीन कम्यूनिस्ट पार्टी ने आरोप लगाया है कि कोरोना वायरस की गंभीरता को सरकार छुपाने का काम कर रही है.
22 देशों में असर, 202 लोग प्रभावित
चीन से कोरोना वायरस दूसरे देशों में भी फैल चुका है. जापान में कोरोना वायरस से संक्रमित 34, थाइलैंड में 25, सिंगापुर में 24, दक्षिण कोरिया में 19, ऑस्ट्रेलिया में 14, जर्मनी में 12, अमेरिका में 11, ताइवान में 11, मलेशिया में 10, वियतनाम में 10, फ्रांस में 6, संयुक्त अरब अमीरात में 5, कनाडा में 4, भारत में 3, फिलीपीन में 3 (एक मौत सहित), रूस में 2, इटली में 2, ब्रिटेन में 2, बेल्जियम में 2, नेपाल में 1, श्रीलंका में 1 और फिनलैंड में 1 मामले सामने आये हैं.

Next Article

Exit mobile version