थाईलैंड में जवान ने की गोलीबारी, 12 लोगों की मौत
<figure> <img alt="संदिग्ध जकराफंथ थोमा" src="https://c.files.bbci.co.uk/E15B/production/_110819675_7b4c94ee-58be-4d6e-bea1-51a68c622bfd.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Facebook</footer> <figcaption>गोलीबारी का संदिग्ध जकराफंथ थोमा</figcaption> </figure><p>थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के उत्तर-पूर्व में स्थित नकोन रेटचासीमा शहर में एक जवान की गोलीबारी में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है. </p><p>इस जगह को कोराट के नाम से भी जाना जाता है. </p><p>बीबीसी थाई ने […]
<figure> <img alt="संदिग्ध जकराफंथ थोमा" src="https://c.files.bbci.co.uk/E15B/production/_110819675_7b4c94ee-58be-4d6e-bea1-51a68c622bfd.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Facebook</footer> <figcaption>गोलीबारी का संदिग्ध जकराफंथ थोमा</figcaption> </figure><p>थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के उत्तर-पूर्व में स्थित नकोन रेटचासीमा शहर में एक जवान की गोलीबारी में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है. </p><p>इस जगह को कोराट के नाम से भी जाना जाता है. </p><p>बीबीसी थाई ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता से बात की है जिनका कहना है कि जकराफंथ थोमा नामक जूनियर अफ़सर ने सैन्य कैंप से हथियार चुराने से पहले अपने कमांडिंग अफ़सर पर हमला किया था.</p><p>इसके बाद उसने उत्तर-पूर्व बैंकॉक के शहर के शॉपिंग सेंटर और बौद्ध मंदिर पर गोलीबारी की. संदिग्ध हमलावर के अभी भी घटनास्थल पर होने की आशंका है.</p><p>स्थानीय मीडिया के फ़ुटेज में दिख रहा है कि संदिग्ध हमलावर अपनी कार से शॉपिंग सेंटर के बाहर निकल रहा है और लोगों पर गोलियां बरसा रहा है. कई फ़ुटेज में इमारत के बाहर आग दिखाई दे रही है.</p><p>प्रसासन ने शॉपिंग सेंटर को सील कर दिया है और संदिग्ध को ढूंढ रही है. पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि वो घरों में ही रहें.</p><p>संदिग्ध के हमले का क्या मक़सद था, यह अभी साफ़ नहीं है.</p><p>हमले के दौरान संदिग्ध सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहा था एक पोस्ट में वो पूछ रहा था कि वो कहां सरेंडर करे.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</strong><strong>)</strong></p>