Coronavirus: चीन में कोरोना वायरस लेता जा रहा है विकराल रूप, मृतकों की संख्या 900 के पार

Coronavirus Updates: चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 908 हो गयी है और इसके संक्रमण के 40,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि रविवार को इससे 97 और लोगों की जान चली गयी और 3,062 नये मामले सामने आये. उसने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2020 8:55 AM

Coronavirus Updates: चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 908 हो गयी है और इसके संक्रमण के 40,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि रविवार को इससे 97 और लोगों की जान चली गयी और 3,062 नये मामले सामने आये. उसने बताया कि शनिवार को जिन 97 लोगों की जान गयी उनमें से 91 हुबेई प्रांत के थे, जहां इस विषाणु के कारण सबसे अधिक लोग मारे गये हैं. इसके अलावा दो लोग अनहुइ में मारे गये.

हीलोंगजियांग, जिआंगशी, हैनान और गान्सू में इससे एक-एक व्यक्ति की जान गयी है.

आयोग के अनुसार 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में इससे अब तक कुल 908 लोगों की जान जा चुकी है और कुल 40,171 मामलों की पुष्टि हुई है. उसने बताया कि रविवार को 296 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गये, 6,484 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और 23,589 लोगों के इससे संक्रमित होने की आशंका है.

वहीं कुल 3,281 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गयी है. कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं. इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन ‘सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (सार्स) ऐसा कोरोनावायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version