कोरोना वायरसः एक दिन में 97 की मौत, मरने वालों की संख्या 900 के पार
<p>कोरोना वायरस से रविवार को 97 लोगों की मौत हो गई. संक्रमण की शुरुआत से किसी एक दिन में मरने वाले लोगों की ये सबसे बड़ी संख्या है.</p><p>इस वायरस से अब तक 908 लोगों की मौत हो गई है और संक्रमण के नए मामलों की संख्या स्थिर बनी हुई है.</p><p>चीन में इस समय तकरीबन 40,171 […]
<p>कोरोना वायरस से रविवार को 97 लोगों की मौत हो गई. संक्रमण की शुरुआत से किसी एक दिन में मरने वाले लोगों की ये सबसे बड़ी संख्या है.</p><p>इस वायरस से अब तक 908 लोगों की मौत हो गई है और संक्रमण के नए मामलों की संख्या स्थिर बनी हुई है.</p><p>चीन में इस समय तकरीबन 40,171 लोग इस विषाणु से संक्रमित हैं जबकि 187,518 लोग मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं.</p><p>इस बीच जापान में निगरानी में रखे गए क्रूज शिप पर 60 और लोगों के कोरोना से संक्रमित होने का पता चला है.</p><p>इसका मतलब ये हुआ कि जहाज के 3700 मुसाफिरों में 130 कोरोना से संक्रमित हैं.</p><p>एक संक्रमित व्यक्ति के हांगकांग उतरने के बाद डायमंड प्रिंसेस शिप को जापान के योकोहामा में दो हफ़्ते से निगरानी में रखा गया है.</p><p>संक्रमित यात्रियों को जहाज से उतारकर नजदीक के अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.</p><p>चीन के बाहर कोरोना के संक्रमण के जितने भी मामलों का पता चला है, उनमें तकरीबन एक तिहाई इसी जहाज के यात्री हैं.</p><p>चीन से मिले सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ 3281 मरीज़ों को इलाज के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है.</p><p>सोमवार को लाखों लोग नए साल की छुट्टियों के बाद चीन में काम पर पर लौट आए हैं. </p><p>वैसे तो चीनी नव वर्ष की ये छुट्टियां 31 जनवरी को ही ख़त्म होनी थीं लेकिन कोरोना के संक्रमण की वजह से इसे बढ़ा दिया गया था.</p><p>एहतियात बरतने के लिए जो कदम उठाए गए थे, उन्हें अभी भी जारी रखा गया है. जैसै काम के घंटों में कमी और चुनिंदा जगहों को ही काम के लिए खोला जाना.</p><p>साल 2003 की सार्स महामारी से दुनिया भर में 774 लोगों की मौत हुई थी जबकि बीते हफ़्ते के आख़िर तक कोरोना वायरस ने इससे ज़्यादा लोगों की जान ले ली है.</p><p>विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शनिवार को कहा है कि चीन में नए मामलों की संख्या स्थिर बनी हुई है.</p><p>लेकिन इसके साथ ही डब्लूएचओ ने ये भी चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का संक्रमण अपने चरम पर पहुंच चुका है, ये कहना फिलहाल जल्दबाज़ी होगी.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>