नाव डूबने से 14 रोहिंग्या शरणार्थियों की मौत, कई लापता

कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) : दक्षिण बांग्लादेश के निकट रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर जा रही एक नाव मंगलवार सुबह डूब गई. इस हादसे में कम से कम 14 लोगों की डूबने से मौत हो गई और 70 लोगों को बचा लिया गया. हालांकि बड़ी संख्या में लोग अब भी लापता हैं. मछली पकड़ने वाली नौका पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2020 12:20 PM

कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) : दक्षिण बांग्लादेश के निकट रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर जा रही एक नाव मंगलवार सुबह डूब गई. इस हादसे में कम से कम 14 लोगों की डूबने से मौत हो गई और 70 लोगों को बचा लिया गया. हालांकि बड़ी संख्या में लोग अब भी लापता हैं. मछली पकड़ने वाली नौका पर करीब 130 लोग सवार थे.

यह नौका बंगाल की खाड़ी से मलेशिया की ओर जा रही थी. तटरक्षक बल के प्रवक्ता हमिदुल इस्लाम ने बताया कि 70 लोगों को बचा लिया गया है. म्यामां में 2017 में सैन्य कार्रवाई से घबराकर भागे 7,00,000 से अधिक रोहिंग्या लोग बांग्लादेश के शरणार्थी शिविरों में रह रहे थे.

कॉक्स बाजार में स्थित शरणार्थी शिविरों से ये लोग मलेशिया जाने वाली नौका पर सवार हुए थे. इस्लाम ने बताया कि दो नौकाएं मलेशिया की ओर जा रही थीं, शरणार्थी इन्हीं पर सवार थे. उन्होंने बताया, ‘‘डूबी हुई एक नौकी मिली है. इस पर सवार ज्यादातर लोग कॉक्स बाजार के शरणार्थी शिविर से थे. दूसरी नौका का कोई पता नहीं लगा है. हम तलाश कर रहे हैं.”

तटरक्षक कमांडर नईम उल हक ने बताया, ‘‘अब तक 14 शव मिले हैं, 70 लोगों को बचाया गया.’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को तस्करों ने अपनी बातों में फंसाया था. नवंबर से मार्च के बीच समुद्र शांत रहता है और मछली पकड़ने की छोटी नौकाएं भी इसमें उतर सकती हैं, ऐसे में तस्करी बढ़ जाती है.

Next Article

Exit mobile version