अमेरिकाः बिजनेसमैन यांग ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की घोषणा की, युवाओं से किया था बड़ा वादा
मैनचेस्टरः अमेरिका के हर वयस्क को 1,000 डॉलर प्रति महीना देने को आधार बनाकर अपना प्रचार अभियान चलाने वाले टेक उद्यमी एंड्रयू यांग ने न्यू हैंपशायर प्राइमरी चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति पद के लिए अपना अभियान रद्द कर दिया है. यांग ने अपने समर्थकों से कहा कि हमारा अपना प्रस्ताव, सार्वभौमिक बुनियादी आय अब […]
मैनचेस्टरः अमेरिका के हर वयस्क को 1,000 डॉलर प्रति महीना देने को आधार बनाकर अपना प्रचार अभियान चलाने वाले टेक उद्यमी एंड्रयू यांग ने न्यू हैंपशायर प्राइमरी चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति पद के लिए अपना अभियान रद्द कर दिया है. यांग ने अपने समर्थकों से कहा कि हमारा अपना प्रस्ताव, सार्वभौमिक बुनियादी आय अब मुख्यधारा की चर्चा का हिस्सा बन गया है.
यांग (45) को 20 प्रतिशत मतदान केंद्रों में महज तीन प्रतिशत वोट ही मिले जिससे वह राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर हो गए. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि हमने वर्षों, यहां तक कि पीढ़ियों से हमारे समाज में गरीबी उन्मूलन का अभियान तेज किया है.