UPSC की प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, तीन मार्च अंतिम तारीख

नयी दिल्ली : UPSC की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आज से अॅालाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इच्छुक अभ्यर्थी UPSC की परीक्षा के लिए आफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तीन मार्च है और तमाम योग्यताओं को पूरा करने वाले अभ्यर्थी आवदेन कर सकते हैं. कैसे करें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 1:07 PM

नयी दिल्ली : UPSC की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आज से अॅालाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इच्छुक अभ्यर्थी UPSC की परीक्षा के लिए आफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तीन मार्च है और तमाम योग्यताओं को पूरा करने वाले अभ्यर्थी आवदेन कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन

इस परीक्षा के लिए सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क सौ रुपये है, जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांग और महिलाओं को कोई शुल्क नहीं भरना है. सबसे पहले अभ्यर्थी को चाहिए कि वह खुद को वेबसाइट पर रजिस्टर करे और अपने व्यक्तिगत डाटा को भरे. साथ ही वह फीस भी भर दे. अभ्यर्थी को अपना पासपोर्ट साइट का फोटो भी अपलोड करना होगा.

कब होगी परीक्षा

UPSC की प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को होगी. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख तीन मार्च है. अप्रैल से एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जिनका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक होगा उन्हें ही एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा, इसलिए रजिस्ट्रेशन के समय पूरी सावधानी बरतें, ताकि किसी तरह की गलती ना हो.

Next Article

Exit mobile version