माली : हमले में नौ सैनिकों समेत 40 लोगों की मौत

बमाको : मध्य माली में एक के बाद एक हुए हमलों में नौ सैनिकों समेत 40 लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि ज्यादातर मौत बेहद अशांत क्षेत्र में हिंसा के कारण हुई हैं. सरकार ने बताया कि 31 लोगों की मौत ओगोसागो गांव में रात में हुए हमले में हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2020 12:32 PM

बमाको : मध्य माली में एक के बाद एक हुए हमलों में नौ सैनिकों समेत 40 लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि ज्यादातर मौत बेहद अशांत क्षेत्र में हिंसा के कारण हुई हैं. सरकार ने बताया कि 31 लोगों की मौत ओगोसागो गांव में रात में हुए हमले में हुई. इस गांव में फुलानी लोगों का बाहुल्य है जहां पिछले साल मार्च में 160 लोगों की मौत हुई थी.

इस नरसंहार का आरोप डोगोन मिलिशिया के लोगों पर लगा था. गांव के प्रमुख अली उस्मान बरी ने बताया कि करीब 30 बंदूकधारियों ने इस नये हमले को अंजाम दिया. उन्होंने कहा, “झोपड़ियों एवं फसलों को आग लगा दी गयी, मवेशियों को जला दिया गया या साथ ले जाया गया.” बरी ने कहा कि सरकार अपराधियों को ढूंढ निकालेगी. इससे पहले स्थानीय सरकार के अधिकारी ने कहा था कि 28 लोग लापता हैं. उन्होंने इस हमले के लिए डोगोन शिकारी समूह को जिम्मेदार ठहराया.

इस आरोप की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है. अधिकारी और गांव के प्रमुख बरी दोनों ने कहा कि इलाके से सैनिकों को वापस ले लेने के बाद हमलावर कई घंटे तक यहां घूमते रहे. सेना ने बताया कि बाद में शुक्रवार की रात मध्य गावो क्षेत्र में घात लगाकर किए गए हमले में माली के आठ सैनिकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मध्य माली के मोंडोरो में सेना के शिविर पर हुए हमले में एक अन्य सैनिक की भी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version