कोरोना वायरसः चीन ने कहा- भारत के दयाभाव ने जीत लिया दिल, हम लड़ाई को जीतेंगे
नयी दिल्ली/बीजिंगः चीन में घातक कोरोना वायरस से 136 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मृतकों की संख्या बुधवार को 2,000 के पार हो गयी और इसके कुल 74,185 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इसी बीच, चीन के राजदूत सुन वीदोंग ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में साथ देने के […]
नयी दिल्ली/बीजिंगः चीन में घातक कोरोना वायरस से 136 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मृतकों की संख्या बुधवार को 2,000 के पार हो गयी और इसके कुल 74,185 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इसी बीच, चीन के राजदूत सुन वीदोंग ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में साथ देने के लिए भारत को शुक्रिया कहा है. साथ ही कहा कि भारत के इस दयाभाव ने चीन का दिल छू लिया है. उन्होंने हुबेई प्रांत में रह रहे भारतीयों के संक्रमण मुक्त होने की बात कही है.
कोरोना वायरस के कारण चीन की अर्थव्यवस्था और विश्व पर पड़ने वाले संभावित प्रभावों को लेकर व्याप्त चिंताओं को दूर करते हुए चीनी राजदूत सुन वीदोंग ने मंगलवार को कहा कि चीन की तुलना में पहाड़ को हिलाना आसान है. वीदोंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने बहुस्तरीय नियंत्रण और रोकथाम तंत्र बनाया है और जल्द से जल्द कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को जीतेंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि यह वायरस विश्व में सभी के लिए एक समान खतरा है और इससे निपटने के लिए संयुक्त प्रयासों की जरूरत है. राजदूत ने इस महामारी से निपटने के लिए चीन की मदद के लिए तत्परता दिखाने और एकजुटता जाहिर करने के लिए भारत की प्रशंसा की और कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच व्यापार और लोगों की आवाजाही पर रोक नहीं होनी चाहिए.
वीदोंग ने कहा कि इस महामारी से चीन की मजबूत अर्थव्यवस्था के बुनियादी ढांचे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. राजदूत ने कहा कि चीन ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए लगभग 80 अरब आरएमबी आवंटित किये हैं. ऊन्होंने कहा कि चीन और भारत महामारी पर करीबी संवाद बनाए हुए हैं.