बीजिंग : चीन सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, चीन की मुख्य भूमि पर अब तक 1,665 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 68,500 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. हाल ही में चीन के वुहान अस्पताल में काम करने वाले 29 वर्षीय डॉक्टर पेंग यिनहुआ की मौत कोरोना वायरस से हो गर्इ.
ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, डॉक्टर पेंग यिनहुआ ने कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों का इलाज करने के लिए अपनी शादी को स्थगित कर दिया था. पेंग अस्पताल में मरीजों का इलाज करना चाहते थे. इस दौरान पेंग कोरोना वायरस की चपेट में आ गये. पेंग को जियांगक्सिया जिले के फर्स्ट पीपुल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें 25 जनवरी को अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ती गयी और 30 जनवरी की रात में उनकी मौत हो गर्इ. बता दें कि चीन में यह इलाज के दौरान 9वें डॉक्टर की मौत है.
चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्वास्थ्य एजेंसी को पेंग को शहीद का दरजा दिलाने के लिएआवेदन करने को कहा है. 34 वर्षीय चीनी डॉक्टर ली वेनलियानग कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देने वाले शुरुआती लोगों में से एक थे और उनका 7 फरवरी को निधन हो गया.