झारखंड में अपहृत भाई-बहन की हत्या

नीरज सिन्हा रांची से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए झारखंड के नक्सल प्रभावित गुमला ज़िले में तीन दिन पहले अगवा किए गए एक शिक्षक प्रकाश टोप्पो और उनकी शिक्षिका बहन की हत्या कर दी गई है. प्रकाश टोप्पो धनबाद के पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो के चचेरे भाई हैं. गुमला के पुलिस अधीक्षक ने घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 9:28 AM

झारखंड के नक्सल प्रभावित गुमला ज़िले में तीन दिन पहले अगवा किए गए एक शिक्षक प्रकाश टोप्पो और उनकी शिक्षिका बहन की हत्या कर दी गई है.

प्रकाश टोप्पो धनबाद के पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो के चचेरे भाई हैं.

गुमला के पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों शव बरामद कर लिए गए हैं.

बताया जा रहा है कि प्रकाश टोप्पो के अपहरण के बाद उनकी बहन फ़िरौती की रकम पहुंचाने गईं थी, लेकिन अपहरणकर्ताओं ने उन्हें भी बंधक बना लिया.

पुलिस के मुताबिक़ अभी अपहरणकर्ताओं का सुराग़ नहीं मिला है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version