चीन: बस खाई में गिरी, 44 लोगों की मौत

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ख़बर दी है कि तिब्बत में पर्यटकों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें 44 लोग मारे गए हैं और 11 लोग घायल हुए हैं. ख़बरों में कहा गया है कि पर्यटकों से भरी बस एक कार और ट्रक से टकराने के बाद सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 9:54 AM

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ख़बर दी है कि तिब्बत में पर्यटकों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें 44 लोग मारे गए हैं और 11 लोग घायल हुए हैं.

ख़बरों में कहा गया है कि पर्यटकों से भरी बस एक कार और ट्रक से टकराने के बाद सड़क से नीचे खाई में जा गिरी.

तिब्बत में पहाड़ी सड़कें ख़तरनाक हैं, इसके बावजूद यहां पर्यटन तेज़ी से बढ़ रहा है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक, 55 सीटों वाली इस बस में कुल 50 लोग सवार थे.

बस में सवार सभी लोग चीन के पूर्वी इलाक़ों के रहने वाले हैं.

चीन में अगस्त 2012 में भी एक बड़ी बस दुर्घटना हुई थी जिसमें कम से कम 36 लोग मारे गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version