पूर्व माओवादी जोनल कमांडर लड़ेगा चुनाव

सिमडेगा : विधान सभा चुनाव में सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र से पूर्व भाकपा माओवादी जोनल कमांडर मनोज नागेसिया चुनाव मैदान में उतरेंगे. यह निर्णय ग्रामीणों की बैठक में आपसी सहमती से लिया गया. इस संबंध में बीरू में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में मनोज नागेसिया उपस्थित थे. बैठक में कहा गया कि श्री नागेसिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

सिमडेगा : विधान सभा चुनाव में सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र से पूर्व भाकपा माओवादी जोनल कमांडर मनोज नागेसिया चुनाव मैदान में उतरेंगे. यह निर्णय ग्रामीणों की बैठक में आपसी सहमती से लिया गया. इस संबंध में बीरू में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में मनोज नागेसिया उपस्थित थे.

बैठक में कहा गया कि श्री नागेसिया का माओवादियों ने त्याग पत्र स्वीकार कर लिया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री नागेसिया को विधान सभा चुनाव में सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा जायेगा. बैठक के दौरान मनोज नागेसिया ने कहा कि बीती बातों को भूल कर अब एक अच्छा नागरिक बनना चाहता हूं. साथ ही क्षेत्र की जनता को सम्मान देना मेरा कर्तव्य होगा.

साथ ही एक प्रतिनिधि बन कर जनता की सेवा करना चाहता हूं. बैठक में मुख्य रूप से कलिंद्र साहू, दिनेश प्रसाद, उदय प्रसाद, धनंजय सिंह, घनश्याम सिंह, जेम्स डुंगडुंग, गोपाल केसरी, सत्यनारायण प्रसाद, गंगाधर लोहरा, प्रेमदान लुगून, मुकेश कुमार पंडा, बिहारी प्रसाद, नारायण प्रसाद, सुमंत कुमार शर्मा, डमरूधर प्रधान, अलेक्सियुस बाघवार, कृष्णा सिंह, महावीर सिंह, लक्ष्मण बड़ाइक, थोमस डुंगडुंग, विनोद यादव, भीम प्रसाद, मोती साव,ओमप्रकाश प्रसाद, सोनु ग्वाला, राकेश कुमार, बसंत सोरेंग के अलावा बीरू, अरानी, फुलवाटांगर, बिरकेरा, साकोमाहा आदि गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version