बेटी बचाओ अभियान का श्री गणेश
झाझा : रविवार को नगर के दुर्गा मंदिर चौक के पास झाझा नागरिक संघर्ष मोरचा के द्वारा बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत जमुई चेंबर ऑफ कामर्स के सीताराम पोद्दार की अध्यक्षता में की गई. मौके पर श्री पोद्दार ने कहा कि आज भ्रूण हत्या अत्यधिक बढ़ गई हैं गर्भ काल से ही बेटी के दुश्मन […]
झाझा : रविवार को नगर के दुर्गा मंदिर चौक के पास झाझा नागरिक संघर्ष मोरचा के द्वारा बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत जमुई चेंबर ऑफ कामर्स के सीताराम पोद्दार की अध्यक्षता में की गई.
मौके पर श्री पोद्दार ने कहा कि आज भ्रूण हत्या अत्यधिक बढ़ गई हैं गर्भ काल से ही बेटी के दुश्मन उसके परिवार वाले ही जाया करते है जबकि बेटी ही एक ऐसी जात है जो परिवार को समाज की, देश को अगे बढ़ा सकती है. बेटियां आज एक से बढ़ कर एक कारनामा कर बेटों से आगे बढ़ रही है. आज देश के हर चौराहों मुहल्ले के भ्रूण हत्या, गैंग रैप आदि श्रर्मनाक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. हमें इसपर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए.
मौके पर शभूनाथ जगतबंधु, शांति देवी, कमला देवी, धनेश्वर तुरी, सूर्या वत्स भैयालाल माथुरी, बिजय अग्रहरि, मथुरा यादव, सुरेश बंका, राजकुमार गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.