वो दूसरों के लिए ‘मरने’ को तैयार हैं
बीबीसी ट्रेंडिंग क्या लोकप्रिय है और क्यों खून में लथपथ और मदद के लिए पुकार लगाते वरुण पृथी दिल्ली की एक सड़क पर चीखते हैं. आस-पास कई लोग हैं लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आता और वरुण की ‘मौत’ हो जाती है. लेकिन उसके बाद वरुण उठ खड़े होते हैं क्योंकि वह ज़िंदा हैं. […]
खून में लथपथ और मदद के लिए पुकार लगाते वरुण पृथी दिल्ली की एक सड़क पर चीखते हैं.
आस-पास कई लोग हैं लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आता और वरुण की ‘मौत’ हो जाती है.
लेकिन उसके बाद वरुण उठ खड़े होते हैं क्योंकि वह ज़िंदा हैं.
वरुण एक अभिनेता हैं और इस तरह के ‘सामाजिक प्रयोग’ कर रहे हैं ताकि लोगों को सामाजिक सरोकारों को लेकर जागरूक किया जा सके.
वरुण के वीडियो असल ज़िंदगी से प्रभावित हैं और यू ट्यूब पर इन्हें लाखों लोगों ने देखा है.
‘लोगों को जगाना होगा’
वरुण कहते हैं, "लोग इन वीडियो को इसलिए शेयर करते हैं क्योंकि ये वीडियो उनके दिल को छूते हैं."
वरुण ने अपने एक वीडियो में ये भी दिखाया है कि लोग भारत में एंबुलेंस को लेकर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं और विदेशों इसे लेकर लोगों की प्रतिक्रिया क्या होती है.
वरुण कहते हैं, "इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, किसी न किसी को लोगों को जगाना होगा. मैं वही कर रहा हूं."
(आप बीबीसी ट्रेंडिंग को @BBCTrending पर फ़ॉलो कर सकते हैं. बीबीसी ट्रेंडिंग की सभी ख़बरें यहां उपलब्ध हैं.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)