जजों की नियुक्ति वाला विधेयक लोकसभा में पास

लोकसभा ने न्यायिक नियुक्ति विधेयक को दो-तिहाई बहुमत से पारित कर दिया है. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने ऐलान किया कि विधेयक के पक्ष में 300 से अधिक मत पड़े हैं, जबकि विरोध में एक भी मत नहीं पड़ा. उन्होंने कहा कि विधेयक ज़रूरी दो-तिहाई बहुमत से पास हो गया है. हाल के दिनों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2014 12:20 PM

लोकसभा ने न्यायिक नियुक्ति विधेयक को दो-तिहाई बहुमत से पारित कर दिया है.

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने ऐलान किया कि विधेयक के पक्ष में 300 से अधिक मत पड़े हैं, जबकि विरोध में एक भी मत नहीं पड़ा. उन्होंने कहा कि विधेयक ज़रूरी दो-तिहाई बहुमत से पास हो गया है.

हाल के दिनों में न्यायपालिका में उठे भ्रष्टाचार के मुद्दे और नियुक्ति को लेकर पुरानी कॉलेजियम सिस्टम में खामियों के आरोप के बाद इस विधेयक पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

इसमें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए छह सदस्यीय आयोग के गठन का प्रस्ताव है जिसमें सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, दो अन्य वरिष्ठ जज, दो जानी मानी हस्तियां और केंद्रीय क़ानून मंत्री शामिल होंगे.

आयोग की संरचना को संवैधानिक दर्जा हासिल होगा.

आयोग का नेतृत्व मुख्य न्यायाधीश करेंगे. जबकि जानी मानी हस्तियों का चयन न्यायपालिका, प्रधानमंत्री और लोकसभा में सबसे बड़े राजनीतिक दल के नेता की सलाह से किया जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version