पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के मुखिया इमरान ख़ान ने कहा है कि उनका विरोध प्रदर्शन तबतक जारी रहेगा जबतक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ इस्तीफ़ा नहीं दे देते.
इमरान ख़ान ने शनिवार को इस्लामाबाद के आबपारा इलाक़े में प्रदर्शन शुरू किया है.
उधर प्रमुख धार्मिक नेता ताहिरउल क़ादरी ने भी शरीफ़ को पद छोड़ने के लिए 48 घंटों का वक़्त दिया है.
दोनों नेताओं ने अपनी रैलियां लाहौर से शुरू की थी.
इमरान ने कहा है कि शरीफ़ के इस्तीफ़ा ने देने की सूरत में वो प्रधानमंत्री निवास तक मार्च करेंगे.
उन्होंने कहा, "फ़ाइनल मैच इतवार को तीन बजे शुरू होगा."
उनका कहना था कि वो प्रधानमंत्री से प्यार से कह रहे हैं कि इस्तीफ़ा दे दें वरना ‘सूनामी’ प्रधानमंत्री निवास तक भी आ सकता है.
इमरान शरीफ़ पर चुनाव में धांधली कर सत्ता में आने का आरोप लगा रहे हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)