कंटेनर में मिले ‘भारतीय उपमहाद्वीप’ के लोग

ब्रिटेन के टिलबरी बंदरगाह पर पुलिस को एक कंटेनर में 35 लोग मिले हैं जिनमें से एक की मौत हो चुकी है. कंटेनर में जो लोग मिले हैं उन्हें शक्ल-सूरत से दक्षिण एशियाई माना जा रहा है लेकिन वे किस देश के हैं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. इनमें बच्चे भी शामिल हैं, ये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 8:55 AM
undefined
कंटेनर में मिले 'भारतीय उपमहाद्वीप' के लोग 2

ब्रिटेन के टिलबरी बंदरगाह पर पुलिस को एक कंटेनर में 35 लोग मिले हैं जिनमें से एक की मौत हो चुकी है.

कंटेनर में जो लोग मिले हैं उन्हें शक्ल-सूरत से दक्षिण एशियाई माना जा रहा है लेकिन वे किस देश के हैं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

इनमें बच्चे भी शामिल हैं, ये लोग पानी की कमी और ठंड के शिकार हैं, इनका नज़दीक के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

इनका पता शनिवार को तब चला जब बेल्जियम के ज़ीब्रग से आए जहाज से कंटेनर उतारे जा रहे थे.

‘चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें’

एसेक्स पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और बेल्जियम पुलिस से भी मदद ले जा रही है.

पुलिस सुपरिंटेंडेंट ट्रेवर रो ने कहा कि बंदरगाह के कर्मचारियों को इसका पता तब चला जब अंदर से ‘चीखने-चिल्लाने’ की आवाज़ें आईं.

अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये कंटेनर जहाज में कहां से लादा गया था.

बंदरगाह की प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि ‘ये बॉर्डर फ़ोर्स और पुलिस का मामला’ है.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version