अब स्कर्ट पहनकर ट्रेन चलाएंगे ट्रेन ड्राइवर
स्वीडन में एक ट्रेन कंपनी के पुरूष ड्राइवरों को गर्मी के मौसम में "स्कर्ट" पहनकर काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा. स्वीडन के पुरूष ट्रेन ड्राइवरों ने हाफ पैंट (शॉट्र्स) पहनने पर प्रतिबंध लगने के बाद गर्मी के मौसम में काम करने के लिए लिबास का एक अनूठा विकल्प तलाशते हुए स्कर्ट को चुना […]
स्वीडन में एक ट्रेन कंपनी के पुरूष ड्राइवरों को गर्मी के मौसम में "स्कर्ट" पहनकर काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा. स्वीडन के पुरूष ट्रेन ड्राइवरों ने हाफ पैंट (शॉट्र्स) पहनने पर प्रतिबंध लगने के बाद गर्मी के मौसम में काम करने के लिए लिबास का एक अनूठा विकल्प तलाशते हुए स्कर्ट को चुना और अब वे स्कर्ट पहनकर ट्रेन चला रहे हैं.
राजधानी स्टॉकहोम से उत्तर में रोसलाग्सबानान रूट पर काम करने वाले ट्रेन ड्राइवरों ने पिछले सप्ताह से स्कर्ट पहनकर काम करना शुरू किया है. रोसलाग्सबानान लाइन की दूरी 35 मील की है और स्टॉकहोम के निकट यह 38 स्टेशनों से जुड़ी हुई है. इस लाइन पर लगभग 47 हजार यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं.
ट्रेन संचालक कंपनी "अरीवा" ने ड्राइवरों के शॉट्र्स पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था. कंपनी ने जनवरी में इस इलाके की रेल लाइन का अधिग्रहण किया था. एक स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार कंपनी के अपने ड्राइवरों के स्कर्ट पहनने पर कोई एतराज नहीं है. अरीवा के प्रवक्ता थॉमस हेडेनियस ने कहा,हमारा मानना है कि अरीवा में काम करने वाले कर्मचारियों को शालीन और अच्छा दिखना चाहिए और मौजूदा वर्दी इस लिहाज से अनुकूल है.
अगर पुरूष कर्मचारी स्कर्ट पहनना चाहते हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है. स्कर्ट पहनकर काम करने वाले ड्राइवरों में से एक मार्टिन एकेर्स्टन ने कहा कि जब उन्हें गर्मी में कंपनी के नए ड्रेस कोड के बारे में सूचित किया गया तब उनके साथियों और उन्हें स्कर्ट पहनने का ख्याल आया है. ये ड्राइवर केवल गर्मी के दिनों में स्कर्ट पहनेंगे और सर्दी के मौसम में वे पैंट ही पहनेंगे.