कुरडेग(सिमडेगा) : महावीर जयंती के अवसर पर मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी कुरडेग में जम कर मुर्गे काटे गये. दिन भर प्रखंड मुख्यालय के निकट, दिनों तरफ दुकानें लगायी गयी तथा मुर्गे काट कर बेचे गये. इस दौरान प्रशासन द्वारा विक्रेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
लोगों का कहना था कि बीडीओ के आवास के निकट ही मुर्गे काट कर बेचे गये किंतु उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. इधर दुकानदारों का कहना है कि महावीर जयंती के दिन मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाये जाने के संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं है.